राजनीति

CM यादव कल ग्वालियर व भिण्ड जिले के प्रवास पर आयेंगे, लहार में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को शहर में इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट में कार्यक्रम में भाग लेंगे

प्रभारी मंत्री सिलावट भी 23 व 24 मई को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे, वे ग्वालियर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल

ग्वालियर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 मई को ग्वालियर व भिण्ड जिले के प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 2.40 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर पधारेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर विमानतल से हैलीकॉप्टर द्वारा लहार जिला भिण्ड के लिये रवाना होंगे और वहाँ पर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद हैलीकॉप्टर द्वारा वापस शाम लगभग 6.10 बजे ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होकर इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 7.30 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पहुँचेंगे और यहाँ से थोड़ी देर बाद विमान द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्त्थान करेंगे। 

प्रभारी मंत्री सिलावट कल से दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे

प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट 23 मई को सुबह 7:37 बजे इंदौर इंटर सिटी से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुँचेंगे। प्रभारी मंत्री  सिलावट सुबह 8.05 बजे सड़क मार्ग से सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। इसके बाद ग्वालियर में आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सिलावट 24 मई को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस मुरार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री सिलावट शाम 5.53 बजे रेल मार्ग से चित्रकूट धाम के लिये प्रस्थान करेंगे।