
ग्वालियर। जिले के महाविद्यालयों एवं हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिलाने के लिये साल में दो बार विशेष कक्षायें आयोजित कराई जायेंगीं। इन कक्षाओं में एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रबंधन दल) व होमगार्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को सेल्फ डिफेंस की बारीकियां सिखाई जायेंगीं। प्रथम चरण में कन्या महाविद्यालयों व स्कूलों में सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण के लिये कक्षायें लगाई जायेंगीं। यह बात कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्वशासी केआरजी कॉलेज में नागरिक सुरक्षा को लेकर आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही।
कलेक्टर चौहान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद केआरजी कॉलेज में ऑडियो विजुअल सेंटर सह डिजिटल स्टूडियो एवं ओपन जिम का शुभारंभ भी कॉलेज की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष मीना सचान के साथ किया। इस मौके पर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा प्रो. कुमार रत्नम, महाविद्यालय की प्राचार्य साधना श्रीवास्तव एवं ओपन जिम की स्थापना में योगदान देने वाली कंपनी के अधिकारी मनीष उज्जैनकर भी मौजूद थे।
नागरिक सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर जिले के शिक्षण संस्थानों में भी एसडीआरएफ व होमगार्ड के माध्यम से सिविल डिफेंस प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को केआरजी कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को आपदा के समय मौके पर उपलब्ध संसाधनों से स्ट्रैचर बनाने, घायलों को सुविधाजनक तरीके से बाहर निकालने व प्राथमिक उपचार, हृदयघात से पीड़ित लोगों व बच्चों की सीपीआर पद्धति से जान बचाने का जीवंत प्रदर्शन किया। साथ ही बताया कि आप सब आपदा मित्र बनकर कैसे पीड़ित लोगों की मदद कर सकते हैं।
कलेक्टर चौहान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब सौभाग्यशाली हैं कि आजादी से पहले सन् 1937 में स्थापित ऐतिहासिक कॉलेज में पढ़ने का आपको मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आप सब मन लगाकर पढ़ाई करें और माता-पिता के विश्वास पर खरा उतरकर आत्मनिर्भर बनें। साथ ही सिविल डिफेंस वॉलेन्टियर बनने के लिये भी आगे आएं। कलेक्टर ने कहा कि आप सब लक्ष्य निर्धारित कर और अनुशासित होकर मेहनत करेंगीं तो निश्चित की सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा केआरजी कॉलेज के एल्युमिनिआई फोरम की मदद से यहाँ की छात्रायें अच्छा प्लेसमेंट प्राप्त कर सकती हैं।
तिरंगा थामकर “ऑपरेशन सिंदूर” के प्रति जताया सम्मान
सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम सत्र में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीना सचान के नेतृत्व में केआरजी कॉलेज की छात्राओं एवं शिक्षकों ने हाथों में तिरंगा थामकर “ऑपरेशन सिंदूर” के प्रति सम्मान व्यक्त किया। साथ ही देश की रक्षा का संकल्प भी लिया।
डिजिटल स्टूडियो में तैयार होगा पढ़ाने का ऑडियो विजुअल मटेरियल
केआरजी कॉलेज में बनकर तैयार हुए ऑडियो विजुअल सेंटर सह डिजिटल स्टूडियो में ग्वालियर-चंबल संभाग के कॉलेजों में ऑडियो- विजुअल पढ़ाई के लिये विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा स्टडी मटेरियल तैयार किया जायेगा। इसके लिये इस सेंटर में अत्याधुनिक स्टूडियो बनाया है।
कॉलेज परिसर में ओपन जिम में व्यायाम कर सकेंगीं छात्राएँ
केआरजी कॉलेज परिसर में टेवा कंपनी के सहयोग से ओपन जिम का निर्माण किया है। फुरसत के समय कॉलेज की छात्राएं इस जिम में व्यायाम कर सकेंगीं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिम के लोकार्पण के समय मौजूद कंपनी के अधिकारियों से कहा कि वे जिले के स्कूलों के शौचालय परिसर को बेहतर बनाने में मदद करें। कंपनी के अधिकारियों ने इसमें पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया ।