
ग्वालियर। हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है। योजना का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे ग्रामीण जनों को उनके घर में ही नल की टोटी के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए। योजना की जमीनी हकीकत को देखने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता आरएलएस मौर्य ने मंगलवार को घाटीगांव क्षेत्र के कई ग्रामों का भ्रमण किया और जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों को देखा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे ग्रामीणों से भी पेयजल की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
मुख्य अभियंता मौर्य ने घाटीगांव क्षेत्र के जखौदा, डाँडा, खिलक, नौड़पुरा, महारामपुरा, चराई, श्यामपुर तथा घाटीगांव क्षेत्र में भ्रमण किया। उनके साथ लोक स्वास्थ्य विभाग की कार्यपालन यंत्री मेघा शर्मा एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य अभियंत मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल वितरण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। मिशन के तहत जो भी कार्य किए जा रहे है उन्हें शीघ्रता से पूर्ण करें ताकि ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सकें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि विद्युत अवरूद्ध के कारण किसी भी स्थान पर पेयजल वितरण व्यवस्था प्रभावित नहीं होना चाहिए। विद्युत के संबंध में कोई भी समस्या हो तो संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उसे तत्काल ठीक कराया जाए।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी पेयजल वितरण व्यवस्था में कोई समस्या आती है तो उसे शीघ्र अतिशीघ्र ठीक कराया जाए। मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। कोई भी ठेकेदार अगर लापरवाही करता है तो उसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को की जाए ताकि संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
कार्य पालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मेघा शर्मा ने भ्रमण के दौरान घाटीगांव क्षेत्र में पेयजल वितरण व्यवस्था एवं जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।दी।