अपना शहर

रेलवे स्टेशन पुनर्निर्माण एवं जीर्णोद्धार का कार्य तेजी के साथ पूर्ण किया जाए, निर्माण कार्य के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को न हो किसी प्रकार की असुविधा : सांसद कुशवाह

क्षेत्रीय सांसद ने रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य का किया अवलोकन, रेलवे स्टेशन का निर्माण एवं विकास आगामी 40 वर्षों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य को तेजी से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। निर्माण कार्य के चलते रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों और उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। गर्मी के मौसम को देखते हुए यात्रियों के लिये अस्थायी शेड के साथ पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधायें भी उपलब्ध हों। क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने गुरुवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए यह निर्देश दिए। 

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 462.79 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन का निर्माण एवं विकास आगामी 40 वर्षों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान  कलेक्टर रुचिका चौहान, एसडीएम अतुल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण प्रेम सिंह राजपूत, स्टेशन मास्टर  जीएस राघव एवं केपीएस कंपनी के इंजीनियर श्रीनिवास राव सहित रेलवे एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। 

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि रेलवे स्टेशन का एस्केलेटर हमेशा चालू रहे। इसके साथ ही यहाँ एक कर्मचारी भी पदस्थ रहे। इसके साथ ही निर्माण कार्य पूरी गति के साथ किए जाएं, ताकि रेलवे स्टेशन का कार्य पूर्ण हो और आम जनों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के इंजीनियरों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।