टॉप न्यूज़

संरक्षित क्षेत्र में बाघों की सुरक्षाकी कवायद ;माधव टाइगर रिजर्व में नर बाघ MT-5 का सफल सेटेलाइट कॉलर प्रतिस्थापन

संरक्षित क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण कार्यों को और मजबूती मिलेगी, अब बाघ की सुरक्षा और ट्रैकिंग में अधिक प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित होगा

शिवपुरी / ग्वालियर। माधव टाइगर रिजर्व में नर बाघ MT-5 का सेटेलाइट कॉलर बदलने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लाकर छोड़े गए नर बाघ MT-5 के पुराने सेटेलाइट कॉलर में खराबी आने के कारण उसे निश्चेतन कर नया कॉलर पहनाया गया । यह कार्य उत्तम कुमार शर्मा, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, माधव टाइगर रिजर्व के निर्देशन में किया गया। टीम में प्रियांशी सिंह, उप संचालक माधव टाइगर रिजर्व, डॉ. जितेन्द्र कुमार, वन्यप्राणी चिकित्सक, माधव टाइगर रिजर्व, कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक एवं डब्ल्यूआईआई की टीम के साथ ही परिक्षेत्र अधिकारी दक्षिण और माधव टाइगर रिजर्व का अमला भी शामिल रहा।

इस तकनीकी सुधार से नर बाघ MT-5 की सुरक्षा और ट्रैकिंग में और अधिक प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित होगा, जिससे संरक्षित क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण कार्यों को मजबूती मिलेगी।मिलेगी।