अपना शहर

सामाजिक सरोकार की मुहिम: आद्रा इंडिया संस्था ने रेन बसेरा पर लगाया कूलिंग सिस्टम; बस स्टैंड पर संचालित रैन बसेरे में संस्था ने 4 कूलर एवं 1 वाटर डिस्पेंसर , ओआरएस किट का वितरण किया

मुहिम में गुड़गांव की संस्था Adra India द्वारा निरन्तर मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, ओआरएस किट का वितरण आदि सेवा कार्यों से जन समुदाय को जागरूक कर सराहनीय व मानवीय कार्य किया जा रहा है

ग्वालियर। जन समुदाय को लू ताप-घात से बचाव के उपायों एवं सावधानियों के बारे में  जिला प्रशासन के निर्देशन में नगर निगम द्वारा  निरतंर प्रयास किये जा रहे है। इसी मुहिम में संस्था Adra India, हरियाणा गुड़गांव द्वारा निरन्तर मुख्य चौराहों पर नुक्कड़ नाटक, ओआरएस  किट का वितरण आदि के द्वारा जन समुदाय को जानकारी दी जाकर सराहनीय एवम मानवीय कार्य किया जा रहा है

संस्था द्वारा बीते रोज मंगलवार को नगर निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों में कूलिंग सेंटर की स्थापना जैसे नवाचार किये जा रहे है। जिसके तहत आश्रय स्थल बस स्टैंड क्रमांक एक और 2 पर संचालित रैन बसेरे पर कूलिंग सेंटर की स्थापना की गई है। जिसमें संस्था द्वारा 4  कूलर एवम 1 वाटर डिस्पेंसर , ओआरएस किट का वितरण संस्था के सौजन्य से किया गया। सामाजिक सरोकार के इस कार्यक्रम में नगर निगम उपायुक्त उत्तम जखेनिया, संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रामकुमार चौहान , अनुराधा कुशवाह फील्ड कोऑर्डिनेटर एवम शहरी आजीविका मिशन से वेद सिंह राजपूत, संदीप राजपूत, शुभम शर्मा, दीपक झा एवम समस्त केयर टेकर उपस्थित रहे।रहे।