
अशेाकनगर । ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शौर्य और पराक्रम से वीरता की अप्रतिम गाथा रचने वाले भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में अपार जोश और उल्लास के साथ अशोकनगर जिले की तहसील ईसागढ़ में सोमवार को निकाली गई तिरंगा यात्रा में केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। यह तिरंगा यात्रा माधवराव सिंधिया चौराहे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईसागढ़ तक निकाली गई। तिरंगा यात्रा के माध्यम से पूरा कस्बा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया और पूरा आसमान भारत माता की जय तथा वंदेमातरम् के उदघोष से गुंजायमान रहा। तिरंगा यात्रा में बच्चों से लेकर वृद्धों तक हर आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी रही। यात्रा में हर धर्म, हर जाति और हर वर्ग के लोग इस यात्रा में शामिल हुये और उन्होंने अपने राष्ट्रप्रेम की झलक बिखरते हुए सेना के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अब नए दौर का शक्तिशाली भारत दिखाई दे रहा है। भारत के नए दौर में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी तीनों सेना ने अपने साहस, शौर्य, पराक्रम और वीरता से दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना ने दुश्मन को चार दिन के अल्प समय में ऐतिहासिक जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरी दुनिया ने हमारी ताकत, एकजुटता और अत्याधुनिक हथियारों का उपयोग देखा है। आतंकवादियों के मंसूबों को भी नाकाम किया है। कोई भी ताकत अब भारत को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। हम सब सेना को सम्मान देने के लिए इस यात्रा में एकत्रित हुए हैं। लगातार तिरंगा यात्राओं के माध्यम से सेना के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा रहा है।
ईसागढ़ में निकली तिरंगा यात्रा में चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुंवशी, मुंगावली विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी, पूर्व विधायक अशोकनगर जजपाल सिंह जज्जी, राजकुमार सिंह यादव, लड्डूराम कोरी, कलेक्टर आदित्य सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर सहित जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।थे।
केंद्रीय मंत्री ने पोस्ट ऑफिस के औचक निरीक्षण में गंदगी देखकर खुद झाड़ू लेकर की सफाई
केंद्रीय मंत्री सिंधिया इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र गुना-शिवपुरी के दौरे पर है। सोमवार को क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सादगी और अंदाज ने एक बार फिर से लोगों का दिल जीत लिया। अपने 3 दिवसीय शिवपुरी-अशोकनगर दौरे के तहत, ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने वहां पर जमी धूल को देख पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों से झाड़ू मंगवाकर खुद सफाई करना शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों को नियमित साफ सफाई के निर्देश दिए।
*कर्मचारी से झाड़ू मंगवाकर खुद सफाई करने लगे सिंधिया*
दरअसल ईसागढ़ पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण करने पहुंचे सिंधिया को वहां पर गंदगी एवं अव्यवस्थित हालत में पड़े सामन को देखकर कर्मचारियों से सवाल करना शुरू कर दिए। सिंधिया ने पूछा क्या यहां रोज झाड़ू लगती है? संतोषजनक जवाब न मिलने पर सिंधिया ने वहां मौजूद कर्मचारी से झाड़ू मंगवाई और सफाई शुरू कर दी। साथ ही वहां रखे सामन को भी व्यवस्थित ढंग से रख दिया। सिंधिया का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद लोगों ने इस कार्य के लिए उनकी जमकर सराहना की।की।