राजनीति

देशभर के अमृत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन; देश के 103 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास पीएम की विकासवादी सोच, कटनी सहित 6 रेल्वे स्टेशनों का पुनर्विकास प्रदेश के लिए बड़ी सौगात: वीडी शर्मा

देश के पुनर्विकसित 103 अमृत स्टेशनों सहित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कार्यक्रम को संबोधित किया

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर से गुरुवार को देशभर के पुनर्विकसित 103 अमृत रेलवे स्टेशनों सहित प्रदेश के 6 स्टेशनों का वर्चुअली उद्घाटन किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित कटनी साउथ सहित प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करके पीएम मोदी  एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। इसके लिए मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं एवं प्रधानमंत्री, रेल मंत्री  एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताता हूं। वहीं, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

*भाजपा सरकार की सोच विकासवादी : शर्मा*

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 103 रेलवे स्टेशनों के विकास की परियोजना हाथ में ली है, जो भाजपा सरकार की विकासवादी सोच का प्रतीक है। यह हमारे लिये सौभाग्य की बात है कि आज पीएम ने जिन पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया है, उनमें कटनी साउथ सहित प्रदेश के 6 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। निश्चित रूप से इन स्टेशनों के विकास से रेल यात्रियों को स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। सांसद शर्मा ने कहा कि कटनी रेलवे स्टेशन को 13 करोड़ रुपये की लागत से जो भव्य स्वरूप दिया  है, जो कायाकल्प हुआ है, यह पीएम मोदी की सौगात है। यहां पर जो रेलवे ओवरब्रिज (ग्रेड सेपरेटर) बनाया है, वह कटनी और मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि एशिया में अपनी तरह का अनूठा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मध्यप्रदेश में जिस तरह से रेल सुविधाओं का विकास कर रही है, उससे मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी, उनकी संख्या बढ़ेगी और प्रदेश से मिलने वाले रेल राजस्व में और वृद्धि होगी।

*विकसित भारत संकल्प की पूर्ति की दिशा में बढ़ रहा देश*

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पीएम मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज देशभर के 103 अमृत स्टेशनों को पुनर्विकसित करने का महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। मोदी जी के नेतृत्व में देश का निरंतर सर्वांगीण विकास हो रहा है, आज देश तेज गति से विकसित भारत के संकल्प की ओर आगे बढ़ रहा है। देश के आम नागरिक को स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की सुविधा मिल सके, इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार प्रदेश को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुदृढ़ बनाया जा रहा है, जिससे जनता को स्वास्थ्य संबंधी जनहितैषी योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहे।

इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक, पूर्व मंत्री अलका जैन, जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, विधायक संदीप जायसवाल, धीरेंद्र बहादुर सिंह, महापौर प्रीति सूरी, नगर निगम अध्यक्ष  मनीष पाठक, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी उपस्थित रहे।