करिअर

आईटीआई शिवपुरी को 13 करोड़ की सौगात मिली; सिंधिया ने कहा,“मैं शिवपुरी का सेवक हूं, आपकी हर समस्या के समाधान के लिए सदैव तत्पर हूं, आपका कोटवार आपके साथ खड़ा है”

नए भवन का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री ने किया, 25 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी किए, आईटीआई में 6 नए ट्रेड शुरू किए हैं, इनमें बालिकाओं की सहभागिता उल्लेखनीय है

शिवपुरी जिले में तकनीकी शिक्षा को नई दिशा देने के उद्देश्य से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शिवपुरी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण एवं कई विकास कार्यों का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किया गया। 

वर्ष 1963 से संचालित आईटीआई शिवपुरी में वर्तमान में 14 ट्रेड संचालित हैं। संस्थान के विकास की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई  है। नवीन परियोजनाओं के तहत आईटीआई कैंपस, स्टाफ क्वार्टर और बालिका छात्रावास का निर्माण हुआ है।

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत सलामी और परिचय को केंद्रीय मंत्री ने सराहते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आईटीआई द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे छात्रों की प्रतिभा और तकनीकी क्षमता का परिचायक बताया।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि “विकसित भारत 2047” के संकल्प में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल एवं प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है। केवल डिग्री प्राप्त करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उसका सही उपयोग करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से वोकेशनल ट्रेनिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है। शिवपुरी आईटीआई में 6 नए ट्रेड शुरू किए गए हैं, जिनमें इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में बालिकाओं की सहभागिता उल्लेखनीय है।

उन्होंने कहा कि खरगोन जिले के एक आईटीआई छात्र को आईआईटी मुंबई में प्रवेश मिला है, तो शिवपुरी के छात्र-छात्राएं भी यह उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं। “आईटीआई केवल एक पड़ाव है, मंज़िल आईआईटी भी हो सकती है, यदि मन में विश्वास और संकल्प हो।”

संस्थान का विस्तार किया है। 13 करोड़ की राशि से आज नयी बिल्डिंग का लोकार्पण किया, जिसमें मुख्य भवन, स्टाफ क्वार्टर, छात्रावास, 50 सीटर सेमिनार हॉल, चार प्रयोगशालाएं हैं।  पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी 8.5 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण और 3.5 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

शिवपुरी जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। शिवपुरी हवाईपट्टी का आधुनिकीकरण, ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन सातों दिन संचालित हो रही है। पोहरी आरओबी का निर्माण भी जल्द पूरा होगा।

सतनबाड़ा में एनटीपीसी कॉलेज एवं पावर ग्रिड प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। रोज़गार सृजन पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश इन्वेस्टर समिट के माध्यम से अडानी ग्रुप को कोलारस में डिफेंस यूनिट लगाने हेतु आमंत्रित किया है।

 कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा,“मैं शिवपुरी का सेवक हूं, आपकी हर समस्या के समाधान हेतु सदैव तत्पर हूं। आपका कोटवार आपके साथ खड़ा है।”

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कई छात्र-छात्राओं के परिजन आए, जिन्होंने यह सम्मान प्राप्त किया। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें बधाई दी और भविष्य के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी। इसके अलावा शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों के प्राध्यापकों को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव पिछोर विधायक प्रीतम लोधी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।रहे।