अपना शहर

भीषण गर्मी में जल संकट ! विद्युत फॉल्ट और मेन वाल्व में संधारण के चलते रविवार को टंकियों से प्रभावित होगा जलप्रदाय, लशकर और उपनगर में गहराएगा जल संकट...

मोतीझील स्थित जल संयंत्र पर विद्युत फाल्ट होने से शाम 4:30 बजे से रात्रि 8:50 बजे तक लाइट बंद रही है, आवश्यक संधारण कार्य के चलते अनेक टंकियाँ भर नहीं पाई है

ग्वालियर। शहर में आंधी के कारण विद्युत फॉल्ट एवं मेन वाल्व में संधारण कार्य के चलते रविवार 18 मई 2025 को अनेक टंकियों से जलप्रदाय प्रभावित होगा। इसमें उपनगर सहित दक्षिण के अधिकांश क्षेत्रों में पानी की किल्लत होगी। रविवार को लोग अपने वीकएंड का प्रिमियम टाइम  पानी की जुगाड़ में व्यतीत करते नजर आयेंगे ।

जानकारी के अनुसार नगर निगम के पीएचीई विभाग में सहायक यंत्री हेमंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में आंधी आने के कारण मोतीझील स्थित जल संयंत्र पर विद्युत फाल्ट होने से केविल एवं जम्फर जल जाने के कारण उसका आवश्यक संधारण होने से शाम 4:30 बजे से रात्रि 8:50 बजे तक लाइट बंद रही है, जिससे रक्कास टैंक, इस्लामपुर, निम्माजी की खो, गजराराजा, नई गोरखी एवं पुरानी गोरखी टंकियां कम क्षमता से भरी जा सकेगी, जिसके कारण रविवार 18 .5 .2025  को शहर में होने वाला जलप्रदाय कम मात्रा एवं कम दबाव से हो सकेगा।

इसके साथ ही हनुमान पहाड़ी टंकी का मैन वाल्व की रोड का संधारण कर 12:00 बजे से 6:00 बजे तक पूर्ण हो पाया था। जिसके कारण अवाडपुरा पार्क की टंकी एवं खजांची बाबा की टंकी, डांग वाले बाबा की टंकी और संजय नगर टंकी के साथ ही ब्रिगेड टंकी  पूर्ण रूप से भरने से प्रभावित हुई हैं, जिसके कारण दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर रविवार को जल प्रदाय प्रभावित रहेगा।

शाम को अधिकारियों ने दल-बल के साथ निरीक्षण किया, स्वास्थ्य अमले ने गंदगी फैलाने वालों से वसूला जुर्माना

वही शनिवार को सायंकालीन समय पर दक्षिण विधानसभा अंतर्गत महाराज बाड़ा क्षेत्र के छापाखाना, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, टाउन हॉल, गांधी मार्केट क्षेत्र में दल- बलके साथ अधिकारियों ने निरीक्षण की कार्यवाही की गई। और साथ ही नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना भी वसूला गया।

  शहर स्वच्छ व साफ रहे इसलिए गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन, गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त  संघप्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, जिसके तहत  शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारी  किशोर चौहान के निर्देशन में वार्ड 21 में गन्दगी करने वालों पर 2750 रूपए का जुर्माना किया गया। कार्रवाई के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी करन टॉक,  वीरू,  विक्रम और नीरज आदि अमला मौजूद रहा ।