
ग्वालियर। सुसज्जित क्लास रूम व प्रिंट रिच वातावरण के बीच बैठकर साफ-सुथरी यूनीफॉर्म में पढ़ाई कर रहे बच्चों को देखकर कोई भी यही अंदाजा लगाएगा कि यह किसी महानगर के प्रतिष्ठित निजी स्कूल का दृश्य है। पर यहाँ बात हो रही है ग्वालियर जिले के ग्राम कुलैथ में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सांदीपनि विद्यालय (सीएम राईज) की। यहाँ के बच्चों को प्रतिष्ठित प्रायवेट स्कूलों के तर्ज पर अच्छे वातावरण में पढ़ाई की सुविधा मिली तो उन्होंने इस साल के हाई स्कूल व 12वीं के परीक्षा परिणाम में कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया। इस विद्यालय में कुलैथ एवं अन्य समीपवर्ती गाँवों में शिक्षा की नई अलख जगाई है।
सीएम राईज-सांदीपनि विद्यालय कुलैथ के प्राचार्य संजीव शर्मा के नेतृत्व में यहाँ के शिक्षकों द्वारा दी गई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बच्चों की लगन व अथक मेहनत की बदौलत इस साल 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत व दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा है। प्रदेश सरकार ने जिस मंशा के साथ ग्राम कुलैथ में सांदीपनि विद्यालय स्थापित किया था, उस मंशा पर यह विद्यालय खरा उतर रहा है। सांदीपनि विद्यालय कुलैथ के शुरूआती शिक्षा सत्र 2022-23 में 12वीं का परीक्षा परिणाम 37 प्रतिशत व हाईस्कूल का 49 प्रतिशत रहा था । सरकार ने विद्यालय में सुविधाएं बढाईं तो शिक्षक भी पूरे समर्पण के साथ बच्चों को पढा़ने में जुट गए। जाहिर है इसके सुखद परिणाम धरातल पर सामने आने लगे। शिक्षा सत्र 2023-24 में परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय सुधार आया। इस सत्र में 12 वीं का परिणाम 80 प्रतिशत तो 10 वीं का 63 प्रतिशत पहुँच गया। मौजूदा सत्र (2024-25) में 12वीं का परिणाम 100 प्रतिशत व 10 वीं का 90 प्रतिशत रहा है।
सांदीपनि विद्यालय कुलैथ के प्राचार्य शर्मा बताते हैं कि सीएम राइज की हर कक्षा में आवश्यकता के अनुरूप चार्ट, डायग्राम, ग्लोब व सॉफ्ट बोर्ड उपलब्ध है। आईटी लैब एवं स्मार्ट क्लास में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है। विद्यालय के तीन स्पेशल कक्षों में स्मार्ट टीवी के माध्यम से भी पढ़ाई कराई जाती है। व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कृषि एवं आईटी ट्रेड की पढ़ाई भी विद्यालय में होती है। केवल पढ़ाई की उत्कृष्ट सुविधाएं ही नहीं विद्यालय में क्रिकेट, जिम्नास्टिक, योग, टेबल टेनिस इत्यादि खेल सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। विभिन्न राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों ने जिले का नाम भी रोशन किया है।
वर्तमान में यह विद्यालय दो पुराने भवनों में संचालित है। एंकर विद्यालय (कक्षा 9 से 12) दो शिफ्ट में व कैम्पस विद्यालय (कक्षा 1 से 8) एक शिफ्ट में संचालित किया जा रहा है। एंकर विद्यालय में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध हैं। कैम्पस स्कूल में जरूरत मुताबिक अतिथि शिक्षकों का सहयोग लिया जा रहा है।
प्राचार्य के अनुसार पहले बमुश्किल 20 प्रतिशत बच्चे विद्यालय में उपस्थित होते थे। सरकार ने सुविधाएं उपलब्ध कराईं और शिक्षकों ने समर्पण भाव से पढ़ाया तो बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ गई। अब शत-प्रतिशत बच्चे विद्यालय में पढ़ने आने लगे हैं।
दस एकड़ क्षेत्र में निर्माणाधीन है अत्याधुनिक भवन
सांदीपनि विद्यालय कुलैथ के लिए साडा क्षेत्र में लगभग 10 एकड़ जमीन पर करीबन 35 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त भवन निर्माणाधीन है। प्राचार्य शर्मा के अनुसार अगले लगभग तीन माह में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा। क्षेत्रीय निवासी एवं विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे कुलैथ में सांदीपनि विद्यालय खोलने के लिए प्रदेश सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते नहीं थकते है।है।