अपना शहर

स्वच्छ और स्वस्थ ग्वालियर ; सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने आमजन को किया जागरूक, सहयोगी संस्था के साथ नगर निगम ग्वालियर स्वच्छता जागरूकता अभियान चला रहा है

वही मदाखलत ने बैजाताल पर यातायात अवरूद्ध कर रहे हाथठेले वालों को हटाया, जब्त सामान डीबी सिटी के पास स्थित मदाखलत कार्यालय में भेजा

ग्वालियर। स्वच्छ व स्वस्थ ग्वालियर की मुहिम के अंतर्गत शहर में म्यूज एवं डिवाइन संस्था के सहयोग से नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न मोहल्लों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं एवं आमजन को गीला सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।  

आइईसी के नोडल अधिकारी मुकेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त  संघप्रिय के निर्देशानुसार शहर में स्वच्छ ग्वालियर के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर की सहयोगी संस्था डिवाईन द्वारा  शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों को 4 बीन सेग्रीगेशन के बारे में जानकारी देकर अपने घर, गली-मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थानों में साफ सफाई रखने के लिए आग्रह किया गया। साथ ही प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के बारे में समझाइश भी  दी गई। साथ ही इससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी समझाया गया। 

 बैजाताल पर ट्रैफ़िक में बाधक ठेलों को हटाया, सामान जब्त 

उधर नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

मदाखलत अधिकारी  ने जानकारी में बताया कि निगमायुक्त  संघप्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त मदाखलत सत्यपाल सिंह चौहान के निर्देशन में शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत बीते रोज पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बैजाताल स्थित मोतीमहल रोड़ पर हाथठेले एवं गुमटी रखकर किए आस्थाई अतिक्रमण को हटाकर हाथठेले एवं गुमटियों को जब्त कर डीबी सिटी के पास स्थित निगम के मदाखलत कार्यालय में भेजी गई। यह संपूर्ण कार्यवाही मदाखलत निरीक्षक एवं मदाखलत अमले द्वारा की गई।

कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से उपयंत्री के कार्यों में फेरबदल 

 कार्य सुविधा एवं प्रशासनिक दृष्टि से वीरेन्द्र शाक्य उपयंत्री के कार्यों में फेरबदल किया गया है। नगर निगम आयुक्त संघप्रिय के जारी आदेशानुसार वीरेन्द्र शाक्य उपयंत्री को अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ प्र. सहायक यंत्री जनकार्य (क्षेत्र क्र. 11, 12, 13, 14) का दायित्व आगामी आदेश होने तक अस्थाई रूप से सौंपा है । साथ ही शालिनी सिंह सहायक यंत्री जनकार्य  क्षेत्र क्रमांक 11,12,13,14 के दायित्व से मुक्त रहेगीं एवं इनके शेष कार्य यथावत रहेगें।