ग्वालियर। राज्य शासन के निर्देशानुसार श्रमोदय आदर्श आईटीआई में 8 व्यवसाय में अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पात्र पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। संस्थान में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी कौशल विकास संस्थान की वेबसाइट www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से 31 मई तक पंजीयन करा सकते हैं।
सहायक श्रमायुक्त ग्वालियर संध्या सिंह से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान में तकनीशियन मैक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिशियन, सीएनसी मशीनिंग तकनीशयन एवं सिविल इंजीनियरिंग असिस्टेंट के दो वर्षीय तथा फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डिजाईन एंड डेकोरेशन, आईओटी स्मार्ट सिटी एवं वेल्डर के एक वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। इनमें वेल्डर ट्रेड में प्रवेश लेने के लिए आवेदकों का आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा शेष सभी सात पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है।