देश

ऑपरेशन ‘‘सिंदूर’’ की सफलता पर भारत माता की महाआरती कर भारत माता चौक पर तिरंगा ध्वज फहराया, ऑपरेशन सिंदूर ने दिया आतंकियों को कड़ा संदेश

"मोदी सरकार आतंकवाद को जड़-मूल से नष्ट करने को संकल्पित" -तीनों सेनाओं ने बताया उसकी पहुंच से दूर नहीं हैं पाक में बैठे आतंक के आका:वीडी शर्मा

भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने भारत माता चौक पर ऑपरेशन ‘‘सिंदूर’’ की सफलता पर भोपाल में भारत माता की महाआरती में शामिल होकर तिरंगा ध्वज फहराया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पाक परस्त आतंकवाद को जड़-मूल से नष्ट करने को संकल्पित है। तीनों सेनाओं ने बताया कि पाक में बैठे आतंक के आका उसकी पहुंच से दूर नहीं हैं। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीएम ने आतंकियों को कड़ा संदेश दिया है।

 पीएम मोदी के संकल्प की दिशा में बड़ा कदम 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद  विष्णुदत्त शर्मा ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना की कार्रवाई का स्वागत किया है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री  अमित शाह , रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्रवाई पाक प्रेरित आतंक को समूल नष्ट करने के पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प की पूर्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारे सैनिकों ने भारत माता और जयहिंद के जयकारों के साथ मोदी जी की इच्छा के अनुरूप इस ऑपरेशन को सफल बनाया है। आज सीमा पर लड रहे सैनिकों को ताकत देने और तीनों सेनाओं का अभिनंदन करने के लिए देश एकजुट है।

  निर्दोष जनता का खून बहाने वालों को सिखाया सबक

 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई में अनेक आतंकवादी और उनके आका मारे गए हैं। हमारी सेना ने पाकिस्तान और पीओके में की गई इस कार्रवाई में आतंकियों को चुन-चुनकर ठिकाने लगाया है। ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकियों को भारतीय सेना का जवाब है, जिन्होंने पहलगाम में हमारी बहनों के माथे से सिंदूर मिटाया था। हत्यारे आतंकियों ने उस समय उन बहनों से कहा था कि ये संदेश मोदी को दे देना। अब इस कार्रवाई के माध्यम से हमारे जांबाज जवानों ने उन आतंकियों और उनके आकाओं को पीएम मोदी जी का संदेश दे दिया है। हमारी सेना ने यह बता दिया है कि भारत में बेगुनाहों का खून बहाने वाले आतंकी और उनके आका पाकिस्तान में ही क्यों न छुपे हों, वे हमारी पहुंच से दूर नहीं हैं और जब भी निर्दोष नागरिकों का खून बहाएंगे उन्हें ऐसा ही सबक सिखाया जाएगा। शर्मा ने कहा कि आज पूरी देश की जनता मोदी जी के साथ खड़ी है।

इस अवसर पर प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, विधायक  रामेश्वर शर्मा, पूर्व विधायक ध्रुवनारायण सिंह, जिला अध्यक्ष  रविन्द्र यति, नगर निगम अध्यक्ष  किशन सूर्यवंशी,. प्रदीप त्रिपाठी सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।रहे।