अपना शहर

आपात स्थिति में देश के साथ एकजुट होकर अपना योगदान दें; हर पेट्रोल पंप पर 2 हजार लीटर डीजल व एक हजार लीटर पेट्रोल रिजर्व रखें, सभी पेट्रोल पंपों पर सायरन भी लगाए जाएँ

आपात स्थिति के मद्देनजर कलेक्टर चौहान ने ली पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक , कलेक्टर के प्रस्ताव पर बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहमति जताई

ग्वालियर। आपात स्थिति को ध्यान में रखकर जिले के प्रत्येक पेट्रोल पंप पर 2 हजार लीटर डीजल व एक हजार लीटर पेट्रोल रिजर्व रखें। साथ ही पेट्रोल पंपों के फायर सिस्टम को भी भलीभाँति परख लें और यदि कहीं कोई कमी हो तो उसे दुरुस्त कर लें। यह बात कलेक्ट रुचिका चौहान ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक में कही। उन्होंने कहा पेट्रोल पंप संचालक भी देश के साथ एकजुट होकर अपना योगदान दें। बैठक में अपर कलेक्टर  टीएन सिंह भी मौजूद थे। 

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर चौहान ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों से अपने-अपने पेट्रोल पंपों पर सायरन लगाने के लिये भी कहा। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर सायरन लगने से सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को सतर्क किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि यदि सायरन उपलब्ध न हों तो लाउड स्पीकर को ब्लूटूथ से जोड़कर सायरन की तरह बजाया जा सकता है। 

कलेक्टर के प्रस्ताव पर बैठक में मौजूद पेट्रोल पंप संचालकों एवं पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहमति जताई। साथ ही कहा कि सभी पेट्रोल पंपों पर देश हित में डीजल व पेट्रोल रिजर्व रखेंगे। साथ ही सभी पेट्रोल पंप पर सायरन भी लगा लिए जायेंगे।