देश

शहर में नागरिक सुरक्षा के लिए सिविल डिफेंस का "ऑपरेशन अभ्यास" ; सुबह ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किया मॉकड्रिल का प्रदर्शन, शहर में तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल जारी, शाम 7 से 8 बजे के बीच सायरन बजने पर ब्लैक आउट होगा

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीमा पर तनाव के चलते ग्वालियर का राजमाता एयरपोर्ट पूर्ण रूप से बंद ; लोगों की आवाजाही भी बंद:- सभी फ्लाइट्स आगामी आदेश तक रद्द

ग्वालियर शहर में आज नागरिक सुरक्षा के लिए सिविल डिफेंस का "ऑपरेशन अभ्यास" आयोजित किया जा रहा है। यह मॉक ड्रिल निम्नलिखित स्थानों पर होगी:
- *सिरोल पुलिस थाना के समीप*
- *होटल एमबीयेन्स के सामने स्टेशन परिसर*
- *दीनदयाल नगर, बड़े पार्क के समीप*

ऑपरेशन अभ्यास के दौरान सायंकाल 7 से 8 बजे के बीच सायरन बजने पर ब्लैक आउट होगा। इस दौरान शहरवासियों से निम्नलिखित अपेक्षाएं  हैं:
- घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में लाइट बंद करना: शहरवासियों से स्वेच्छा से लाइट बंद कर राष्ट्र हित में सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।
- सड़क पर चल रहे वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करना: सड़क पर चल रहे वाहनों को बंद कर सड़क किनारे खड़े करने का आग्रह किया गया है। इन निर्देशों का पालन करने से नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और शहरवासी सुरक्षा के प्रति सजग होंगे।
बड़ी ख़बर; ग्वालियर का राजमाता एयरपोर्ट बंद ; लोगों की आवाजाही बंद:- सभी फ्लाइट्स आगामी आदेश तक रद्द 

सुरक्षा की दृष्टी से ग्वालियर का राजमाता एयरपोर्ट पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। इस दौरान आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।  CISF ने पूरे ग्वालियर एयरपोर्ट को कड़ी निगरानी में ले लिया है। यहाँ एयरपोर्ट ऑथोरिटी का सरकारी स्टाफ ही मौजूद हैं। इतना ही नहीं प्राइवेट स्टाफ को भी एयरपोर्ट से बाहर कर दिया है। साथ ही ग्वालियर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स आगामी आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।

सुबह ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किया मॉकड्रिल का प्रदर्शन  
  पाकिस्तान पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पूरा देश अलर्ट पर है। ऐसे में अगर कोई विपरीत स्थिति बनती है तो आपातकाल से बचने के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज बुधवार को  सुबह  एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीआरएफ , एसडीआरएफ सहित स्वास्थ्य बचाव से जुड़े कैंप के जरिए यह दर्शाने का प्रयास किया कि अगर किसी भी तरह का कोई हमला होता है, तो ऐसे समय बचाव कर लोगों को कैसे सुरक्षित बचाएंगे। खासकर केमिकल हमले से कैसे बचाव होगा इस पर ज्यादा फोकस किया गया। 
मॉक ड्रिल में स्कूली बस में फंसे बच्चों को आपात स्थिति में बचाने की तैयारी दिखाई गई । साथ ही इस मॉकड्रिल का मकसद शहर के लोगों को पहले से ही अभ्यास करना है कि अगर कोई आपात स्थिति बनती है तो उसके लिए कैसे तैयार रहा जा सकता है। और कैसे वह खुद इससे बच सकते हैं। मौके पर कलेक्टर एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल और बचाव दल मौजूद था। जिनकी देख रेख में ग्रीन कॉरिडोर बनाया और मॉकड्रिल का प्रदर्शन किया गया है।है।

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीमा पर तनाव देखते हुए चुनिंदा एयरपोर्ट से सभी उड़ानों को दस मई तक रद कर दिया है

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला, कांगड़ा, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को दस मई की सुबह तक रद कर दिया गया है।
इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट व दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने भी इसकी वजह से पड़ने वाले असर की चेतावनी दी है। अभी तक की जानकारी के अनुसार 22 उड़ानों को रद किया गया है और 122 से ज्यादा उड़ानों में देरी देखने को मिली है। यह आंकड़ा समय के साथ और बढ़ सकता है।

                   📯📯 *"अत्यावश्यक सूचना "*

सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन द्वारा आज शाम 7 से 8बजे तक मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट किया जा रहा है। जिसमें सभी शहर वासियों से निवेदन है कि प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें एवम् सहयोग करें।
07 मई को हवाई हमले से बचने हेतु मॉक ड्रिल करवाई जा रही है ताकि हम सुरक्षित रहें और मानसिक रूप से तैयार हों।

*घबराएं नहीं: बच्चों को अवश्य जागरूक करें*

हवाई हमले से बचाव की चेकलिस्ट मोबाइल में सेव करके रखें।

1.अलर्ट और सतर्कता
*  एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचानें
* मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुनें
* अफवाहों पर विश्वास न करें, केवल आधिकारिक सूचना पर ध्यान दें।

2. सुरक्षित स्थान (शरणस्थल)
* निकटतम बंकर या शरणस्थल की जानकारी रखें
* अपने घर में मजबूत, बिना खिड़की वाला कमरा  तैयार रखें
* शरणस्थल तक जल्दी पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें

3. जरूरी वस्तुएँ तैयार रखें
* पीने का पानी (कम से कम 3 दिन का)
* सूखा भोजन (बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स आदि)
* प्राथमिक चिकित्सा किट
* टॉर्च और एक्स्ट्रा सेल 
* पोर्टेबल रेडियो
* जरूरी दस्तावेज़ (ID, मेडिकल रिपोर्ट, बैंक डिटेल्स)
* मोबाइल चार्जर / पावर बैंक

4. अंधेरा और सुरक्षा
* रात में सभी लाइटें बंद रखें (ब्लैकआउट)
* खिड़कियों पर मोटे पर्दे, काले कागज़ या ब्लाइंड लगाएँ
* शीशे से दूर रहें, ज़मीन पर लेट जाएँ

5. अभ्यास और तैयारी
* परिवार के साथ हवाई हमले की ड्रिल करें
* बच्चों को सुरक्षित स्थान और प्रक्रिया सिखाएँ
*  पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग सुनिश्चित करें

6. हमले के बाद क्या करें
*  बाहर तभी निकलें जब सरकारी निर्देश मिले
*  घायल हों तो प्राथमिक उपचार करें
* संदिग्ध वस्तु या बम दिखे तो छुए नहीं -पुलिस को सूचित करें।