टॉप न्यूज़

पुंछ पर पाकिस्तानी हमलों का एमपी के सपूत ने दिया करारा जवाब, 130 गोले दागने के बाद हुआ घायल, पुंछ बॉर्डर पर तैनात दतिया के सपूत रवींद्र राजा परमार गोली लगने से आर्मी हॉस्पिटल ईलाज के बाद दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट

पीतांबरा माई के दरबार में दतिया के सपूत के स्वास्थ लाभ के लिए हवन पूजन का क्रम जारी हैं, परिजन सहित दतियावासी जल्द देश के सपूत के स्वास्थ लाभ की कामना कर रहे हैं

ऑपरेशन सिंदूर के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान सीजफायर का  लगातार उल्लंघन कर कश्मीरी रिहायशी सीमा क्षेत्रों में गोलीबारी कर रहा हैहै

ग्वालियर/ दतिया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारत ने भी आतंकी हमले के 15 दिन बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मन देश को बड़ा झटका दिया। जिस पर तिलमिलाया पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर लगातार कश्मीरी सीमा क्षेत्रों में बसे इलाकों में गोलीबारी कर रहा है। कश्मीर के पुंछ क्षेत्र से इस बीच बड़ी खबर आई है कि पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पुंछ बॉर्डर पर तैनात मध्य प्रदेश के दतिया के सपूत देश के जवान रवींद्र राजा परमार गोली लगने से घायल हो गए हैं।

पुंछ बॉर्डर पर घायल हुए भारतीय सेना के जवान रवींद्र राजा परमार के पारिवारिक सदस्य पुष्पेंद्र सिंह परमार ने मिडिया से बातचीत में बताया कि “पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग के दौरान कश्मीर के पुंछ बॉर्डर पर मोर्चा संभाल रही आर्मी की टुकड़ी में रवींद्र भी शामिल थे। उन्होंने दुश्मन पर करीब 130 गोले दागे लेकिन लगातार फायरिंग के बीच एक गोली उनके पैर में लगी जो मांसपेशियों में फंसकर रह गई। इसके बाद उन्हें आर्मी अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। इस फायरिंग में रवीन्द्र का एक साथी जवान भी शहीद हो गया है।