
हाईस्कूल में ग्वालियर जिले के 5 परीक्षार्थी एवं हायर सेकेण्ड्री में 9 परीक्षार्थी प्रावीण्य सूची में , कलेक्टर रुचिका चौहान ने सफल विद्यार्थियों को दी बधाई एवं असफल विद्यार्थियों से की अपील सकारात्मक सोच रखें आगे जरूर होंगे सफल
ग्वालियर। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया है। 12वीं के वाणिज्य संकाय में ग्वालियर की रिमझिम करोठिया ने प्रदेश में पहला स्थान पाया है। रिमझिम ने 500 में से 491 अंक पाकर 98.2 प्रतिशत के साथ अपनी यह रैंक बनाई है। रिमझिम बहोड़ापुर के आनंदनगर ग्वालियर की छात्रा है। वही ग्वालियर जिले का हाईस्कूल का 67.99 प्रतिशत व हायर सेकेण्ड्री का 61.93 प्रतिशत रहा है, हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 13.08 एवं हायर सेकेण्ड्री में 2.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल व हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के परिणाम मंगलवार 6 मई को घोषित किए गए। जिले के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में पिछले साल की तुलना में 13.08 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में पिछले साल की तुलना में 2.55 प्रतिशत वृद्धि हुई है। जिले के 5 परीक्षार्थी हाईस्कूल परीक्षा की प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आए हैं। इसी तरह हायर सेकेण्ड्री की प्रावीण्य सूची में 9 परीक्षार्थियों ने स्थान बनाया है।
हायर सेकेण्ड्री परीक्षा के वाणिज्य समूह में समर्थ बाल मंदिर उमावि आनंदनगर ग्वालियर की छात्रा रिमझिम करोठिया ने 491 अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह जीव विज्ञान संकाय में नवीन विद्या निकेतन उमावि गोले का मंदिर मुरार की छात्रा कु. स्नेहा शर्मा ने 483 अंक हासिल कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान पाया है।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं सहित सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी हैं। साथ ही जो परीक्षार्थी असफल रहे हैं, उनसे अपील की है कि आप निराश न हों। अपनी सोच को सकारात्म्क रखें और मन लगाकर पढ़ाई करें, आगे अवश्य सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा है कि असफलता ही सफलता का रास्ता दिखाती है। देश और दुनियां में ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं कि आरंभ में असफल हुए लोग अपनी मेहनत, लगन व सकारात्मक सोच की बदौलत सफलता के उच्चतम मुकाम पर पहुँचे।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि मौजूदा साल अर्थात वर्ष 2025 में हुई माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल परीक्षा में ग्वालियर जिले का परीक्षा परिणाम 67.99 प्रतिशत रहा है। पिछले साल यानि 2024 में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 54.91 प्रतिशत था। इस प्रकार मौजूदा साल के हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में 13.08 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी प्रकार हायर सेकेण्ड्री परीक्षा का परिणाम वर्ष 2025 में 61.93 प्रतिशत रहा है। पिछले साल यानि 2024 में हायर सेकेण्ड्री का परीक्षा परिणाम 59.38 प्रतिशत था। इस प्रकार मौजूदा साल के हायर सेकेण्ड्री परीक्षा परिणाम में 2.55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
हाईस्कूल में इन्होंने प्रावीण्य सूची में बनाया स्थान
हाईस्कूल परीक्षा में शासकीय पद्मा कन्या उमावि की छात्रा कु. सौम्या अग्रवाल ने 500 में से 494 अंक हासिल कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान हासिल किया है। इसी तरह लॉरेन्स पब्लिक हाईस्कूल दर्पण कॉलोनी की छात्रा अंशिका भदौरिया व शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.-1 मुरार के छात्र लक्ष्य अग्रवाल ने 492 अंक हासिल कर नौवा स्थान प्राप्त किया है। संत चिन्मय पब्लिक स्कूल द्वारिकापुरी की छात्रा कु. तमन्ना व बीएसएफ उमावि टेकनपुर की छात्रा कु. प्रतीक्षा शर्मा ने 491 – 491 अंक हासिल कर दसवाँ स्थान पाया है।
हायर सेकेण्ड्री में ये परीक्षार्थी आए हैं प्रावीण्य सूची में
हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में कला समूह में शासकीय बालक उमावि डबरा के छात्र शौर्य शर्मा ने 500 में से 484 अंक हासिल कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में छठवां, एस किण्डर गार्डन हाईस्कूल तानसेन नगर के छात्र प्रबल सिंह जादौन ने 483 अंक हासिल कर सातवां व शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.-1 मुरार की छात्रा कु. कृपा पाल ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान पाया है। इसी तरह विज्ञान/गणित समूह में संत कवंरराम उमावि डबरा की छात्रा राधा साहू 484 अंक लेकर प्रावीण्य सूची में आठवे स्थान पर रहीं हैं।
इसी प्रकार वाणिज्य समूह में समर्थ बाल मंदिर उमावि आनंदनगर की छात्रा कु. रिमझिम करोठिया ने 491 अंक प्राप्त कर पहला, शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.-1 मुरार की छात्रा कु. लक्ष्मी शर्मा ने 485 अंक पाकर छठवां, सिद्धार्थ मॉडर्न हा.से. स्कूल सराफा बाजार लश्कर के छात्र तनिष्क जैन व शासकीय मॉडल उमावि मुरार की छात्रा रिया राठौड ने 483 - 483 अंक पाकर आठवां एवं जीव विज्ञान संकाय में नवीन विद्या निकेतन उमावि गोले का मंदिर मुरार की छात्रा कु. स्नेहा शर्मा ने 483 अंक हासिल कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में दूसरा स्थान पाया है।