अपना शहर

जीवाजी क्लब के नए चेयरमैन एडीजी राजा बाबू सिंह ने क्लब की टीम को संबोधित किया, क्लब में हाल ही में हुए विकास कार्यों की सराहना की

जीवाजी क्लब के अध्यक्ष राजेंद सेठ ने स्वागत भाषण दिया, कार्यक्रम में विशेष आकर्षण आर्ट फुल नेस की योगा एक्सपर्ट का योग प्रेजेंटेशन रहा

ग्वालियर। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजा बाबू सिंह ने आज रविवार को जीवाजी क्लब के नए चेयरमैन के रूप में क्लब की टीम को संबोधित किया। नए चेयरमैन ने क्लब में विगत कुछ महीनों में हुए विकास कार्यों की सराहना की। जीवाजी क्लब के अध्यक्ष राजेंद सेठ ने स्वागत भाषण दिया और सचिव संजय वर्मा में क्लब की गतिविधियों और डेवलमेंट पर प्रकाश डाला साथ ही भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। रविवार को आज कार्यक्रम में विशेष आकर्षण आर्ट फुल नेस की योगा एक्सपर्ट अर्चना जी का योग प्रेजेंटेशन रहा।

इस अवसर पर क्लब के वाइस प्रेसिडेंट अमित गुप्ता ट्रेजरार संजय नीखरा, जॉइंट सेकेट्री केतन करन अग्रवाल, पूर्व सचिव तरुण गोयल, पूर्व अध्यक्ष संग्राम कदम कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह राठौड़, अनुराग शिवहरे, जितेंद्र गुप्ता आशीष दुबे, राजीव गुप्ता, गगन भल्ला, मधुर मित्तल, चेतन प्रकाश गुप्ता, दुर्गेश चौरसिया, लावण्य शर्मा राहुल गोयल जौली, मनीष सेठ, सुरेन्द्र अग्रवाल, दीपक पमनानी, सहित सैकड़ों वरिष्ठ ओर युवा सदस्य मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ओमवीर सिंह ने किया।