टॉप न्यूज़

एमपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित;दिव्यांग कैटेगरी में दिनारा के "शिव गुप्ता" ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया, यूपीएससी क्रेक करना है "शिव" का सपना

शिव का सपना है कि वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं को यूपीएससी की परीक्षा का प्रथम पड़ाव बताया

ग्वालियर।अंचल के शिवपुरी जिले के दिनारा में रहने वाले दृष्टिबाधित छात्र शिव गुप्ता (रावत) पुत्र सुरेंद्र गुप्ता ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 88.6 प्रतिशत-अंक प्राप्त कर दिव्यांग कैटेगरी में मध्य प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। शिव गुप्ता ने ऑडियो ब्रेल बुक एवं इंटरनेट एवं शिक्षकों की मदद से पेपर की तैयारी की।
दिव्यदृष्टि एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के छात्र शिव गुप्ता पढ़ने में बहुत इंटेलिजेंट हैं। नियमित रूप से करीब 7 से 8 घंटे पढ़ाई करके एक-एक कांसेप्ट को क्लियर कर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रतिभागी बने। शिव गुप्ता का कहना है की 12th में अच्छे नंबर लाना उनका एक लक्ष्य था। शिव का सपना है कि वह यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं। 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को यूपीएससी की परीक्षा का प्रथम पड़ाव मानते हुए बोर्ड परीक्षा में बहुत मेहनत से पढ़ाई कर पेपर दिए।दिए।