टॉप न्यूज़

डबरा सहित क्षेत्र के ग्रामों की पेयजल आपूर्ति के लिये पुख्ता रणनीति बनाएं : प्रभारी मंत्री सिलावट ने डबरा में बैठक लेकर दिए निर्देश

जनप्रतिनिधियों की राय लेकर समस्याओं का निदान करने पर दिया जोर , बैठक में बताया कि डबरा शहर के 30 वार्डों में से 7 वार्डों की बस्तियों में पेयजल की समस्या ग्रसित हैं

ग्वालियर। डबरा नगर सहित क्षेत्र के सभी गाँवों में गर्मी के मौसम के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिये पुख्ता रणनीति तैयार करें। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की राय लेकर पेयजल की कार्ययोजना बनाएँ। इसी तरह जनप्रतिनिधियों के सुझाव लेकर सरकार की अन्य योजनाओं को प्रभावी रूप से मूर्तरूप दें। यह निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने डबरा के एसडीएम कार्यालय में बैठक लेकर सीएमओ डबरा एवं तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में विधायक मोहन सिंह राठौर एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि डबरा नगर की पेयजल आपूर्ति के प्रमुख स्त्रोत सिंध नदी के स्टॉप डैम की साफ-सफाई कराएँ। साथ ही शहर के सभी वार्डों की हर बस्ती में पेयजल आपूर्ति की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके लिये जरूरी हो तो अतिरिक्त टैंकर लगाकर पेयजल आपूर्ति की जाए। बैठक में बताया गया कि डबरा शहर के 30 वार्डों में से 7 वार्डों की कुछ बस्तियों में पेयजल की समस्या रहती है। वहाँ पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल सप्लाई की जायेगी। 

ग्रामीण अंचल की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री सिलावट ने जोर देकर कहा कि हर घर में नल की टोंटी से पानी उपलब्ध कराना सरकार का संकल्प है। इसलिये जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल-जल योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करें। साथ ही यदि पुरानी नल-जल योजना में कोई दिक्क्त है तो उसे तत्परता से दूर किया जाए। जरूरत होने पर नए हैंडपंप खनित करें और पुराने हैंडपंप को सुधारने का काम युद्ध स्तर पर किया जाए। 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने निर्माणाधीन डबरा अस्पताल भवन के पूरा होने में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। साथ ही बैठक में मौजूद बीएमओ को निर्देश दिए कि इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराएं। यदि कोई तकनीकी दिक्कत हो तो उसे उनके ध्यान में लाख जाए। सिलावट ने सीएम राईज स्कूल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास सहित सरकार की अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। 

डबरा में इंदौर की तर्ज पर लागू करें सफाई व्यवस्था 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने डबरा शहर को साफ-सुथरा बनाने में नगर के समाजसेवियों, कृषकों, धर्मगुरूओं, बुद्धिजीवियों एवं सेवाभावी नागरिकों को सहभागी बनाने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को हिदायत दी कि वे सुबह 7 से 9 बजे तक साफ- सफाई को लेकर शहर का दौरा करें और दौरे की रिपोर्ट भेजें। 

अभियान बतौर करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण 

समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री सिलावट ने सीमांकन व बटवारे सहित अन्य अविवादित राजस्व प्रकरणों का अभियान बतौर निराकरण करने के निर्देश बैठक में मौजूद तहसीलदार को दिए। उन्होंने निराकरण की रिपोर्ट मांगी है। साथ ही निर्देश दिए कि शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये विशेष मुहिम चलाएं। 

जल गंगा संवर्धन अभियान को प्रभावी रूप से मूर्तरूप दें 

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सभी की भागीदारी से जल गंगा संवर्धन अभियान को जन आंदोलन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा विशेष बैठकें बुलाकर पंचायत राज संस्थाओं के पदाधिकारी, समाजसेवियों एवं सेवाभावी नागरिकों को इस अभियान का हिस्सा बनाएं।