टॉप न्यूज़

दो दिन शहर के रूट डायवर्ट ; उप-राष्ट्रपति, राज्यपाल सहित 16 वीआईपी शहर में रहेंगे, नीट के छात्र प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षा केंद्र जा सकेंगे

प्रदेश के राज्यपाल पटेल आज ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर, संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह एवं कृषि विश्वविद्यालय के संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल/ ग्वालियर। प्रदेश के एक मात्र राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह और निजी समारोह में शामिल होने के लिए दो दिन शहर में वीआईपी मूवमेंट रहेगी। इनमें उप राष्ट्रपति,  राज्यपाल व केंद्र तथा राज्य के 12 से ज्यादा मंत्री शामिल होंगे । शहर में 16 वीआईपी आने की पुष्टि जिला प्रशासन ने बीते रोज की शाम तक की थी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 3 मई को दोपहर 3 बजे विमान से ग्वालियर आ जाएंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 4 मई को शाम 7 बजे विशेष विमान से परिवार सहित ग्वालियर आएंगे। इसी दिन झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी आएंगे।

प्रदेश के राज्यपाल पटेल दौरे के दूसरे दिन 4 मई को सुबह  राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला ​वि​वि के दीक्षांत में शामिल होंगे। राज्यपाल व उप राष्ट्रपति शाम को कृषि विवि पहुंचेंगे। यहां पर प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम होगा। सभी वीआईपी इसी दिन शाम को मेला मैदान में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र के विवाह के बाद होने जा रहे आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे। इसी दिन रात 8.15 बजे उप राष्ट्रपति को एयरपोर्ट पर विदाई देने के बाद राज्यपाल भोपाल रवाना होंगे।

नीट के छात्र प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षा केंद्र जा सकेंगे

शहर में रविवार को नीट परीक्षा और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान जारी किया है। नीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी किसी भी चौराहे पर अपना एडमिट कार्ड दिखाकर परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे। ग्वालियर व्यापार मेला ग्राउंड स्थित शादी कार्यक्रम में अतिथि जलसा गार्डन के रास्ते भाऊ साहब पोतनीस, इंद्रमणि नगर चौराहे के रास्ते कार्यक्रम में पहुंचेंगे। आम लोग पशु मेला गेट, संस्कृति गार्डन गेट, सूर्य-नमस्कार तिराहा, कुसुमाकर गार्डन गेट से प्रवेश दिया जाएगा।

वीआईपी विजिट और नीट के कारण 3 दिन छुट्टी पर रोक

4 मई को शहर में वीआईपी मूवमेंट और नीट परीक्षा-2025 को देखते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तीन दिन की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। इस दिन सभी तरह की व्यवस्थाओं में बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी तैनात  रहेंगे। एडीएम टीएन सिंह ने 4 मई को नीट परीक्षा व वीआईपी के आगमन को ध्यान में रखकर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। अब 3 से 5 मई तक अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।

ये मार्ग डायवर्ट,; व्यापार मेला में चाक चौबंद व्यवस्था

गोले का मंदिर, हजीरा, पड़ाव की ओर से भिंड जाने वाले वाहन मल्लगढा चौराहा से डायवर्ट होकर नयापुल, विक्रमपुर,भदरौली होते हुए भिंड की ओर जाएंगे।

डीडी नगर से गोले का मंदिर होते हुए मुरार, रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन पानी की टंकी तिराहा से डायवर्ट होकर पिंटो पार्क होते हुए बिड़ला हॉस्पीटल के सामने से ब्रिगेडियर तिराहा, 7 नंबर ,बारादरी चौराहा होते हुए जाएंगे।

शहर के यह रूट पर रहेगा ट्रैफिक का दबाव

एयरफोर्स स्टेशन से लेकर गोला का मंदिर चौराहा, इन्द्रमणी नगर, सूर्यनमस्कार, सूर्यनमस्कार तिराहा, आकाशवाणी तिराहा।

मेला मैदान डायवर्सन जोन: सात नंबर चौराहा, मल्लगढ़ा चौराहा, सिमको तिराहा इन तीन चौराह-तिराहे से यातायात अधिकांश वाहनों के लिए डायवर्ट रहेगा।

नोट: भिंड, मुरैना,दतिया से आने वाले वाहन बाहरी क्षेत्र से निकलेंगे।निकलेंगे।


 राज्यपाल पटेल आज से ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास परपर

राज्यपाल  मंगुभाई पटेल 3 मई को ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर पधारेंगे। राज्यपाल  पटेल का इस दिन दोपहर बाद लगभग 3 बजे वायुमार्ग द्वारा ग्वालियर आगमन होगा। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल 4 मई को सुबह लगभग 11 बजे राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विवि के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि के सभागार में होगा। राज्यपाल पटेल इस दिन शाम लगभग 5.45 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल पहुँचकर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अगवानी करेंगे। इसके बाद उप राष्ट्रपति धनखड़ के साथ शाम 6.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुँचेंगे और यहाँ पर प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

राज्यपाल  पटेल शाम लगभग 7.30 बजे मेला मैदान पहुँचकर विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र के विवाह स्वागत समारोह में शामिल होंगे। राज्यपाल रात्रि लगभग 8.15 बजे उप राष्ट्रपति धनखड़ को विमानतल पर विदाई देने के बाद वायु मार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।