
ग्वालियर। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सोमवार को ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री सिलावट 5 मई को सुबह 9 बजे रामनगर जनजाति बस्ती विक्की फैक्ट्री का भ्रमण करेंगे, इसके पश्चात चीनौर के लिये प्रस्थान करेंगे। चीनौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात डबरा रवाना होंगे।
प्रभारी मंत्री सिलावट 5 मई को डबरा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात दोपहर 1.30 बजे भितरवार के लिये रवाना होंगे। भितरवार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में शामिल होंगे।
प्रभारी मंत्री सिलावट 5 मई को ही शाम 5 बजे ग्वालियर के ग्राम केदारपुर में हितग्राहियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया के परिवार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होकर रेलमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।करेंगे।