करिअर

नीट परीक्षा 4 मई को होगी ; परीक्षा के लिये संभाग स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित,जिले में अधिकारी व कर्मचारी 3 से 5 मई तक छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे , शहर में नीट परीक्षा के 26 केन्द्र बनाए हैं

नीट परीक्षा एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन को ध्यान में रखकर दिए गए हैं छुट्टी के यह निर्देश,कलेक्टर ने बीते रोज अधिकारियों के साथ नीट परीक्षा के केन्द्रों का निरीक्षण किया

ग्वालियर।ग्वालियर में नीट परीक्षा एवं उप राष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ सहित बड़ी संख्या में विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन को ध्यान में रखकर जिले के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों से 3 से 5 मई तक छुट्टी पर न जाने के लिये कहा है। इस दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकेंगे। इस आशय की जानकारी अपर जिला दण्डाधिकारी  टीएन सिंह द्वारा दी गई है। 

नीट परीक्षा के लिए संभाग स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित

वही ग्वालियर मे नीट यूजी-2025 परीक्षा की व्यवस्थाओं को समुचित ढंग से अंजाम देने के उद्देश्य से संभाग आयुक्त मनोज खत्री द्वारा संभागीय (ग्वालियर-चंबल संभाग) कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 0751-2452800 रहेगा। कंट्रोल रूम 4 मई को सुबह 9 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यशील रहेगा। 

कंट्रोल रूम में उप आयुक्त विकास  शिव प्रसाद (मोबा. 9425077035), माफी ऑफीसर शिवदयाल शर्मा (मोबा. 9826239402), सहायक वर्ग-3 अभिषेक धर्माधिकारी (मोबा. 8962619838), डाटा एंट्री ऑपरेटर जयदीप राठौर (मोबा. 7828393396), डाटा एंट्री ऑपरेटर शिवेन्द्र कटियार (मोबा. 9827350960), भृत्य दिलशाद खान (मोबा. 7000169853) एवं भृत्य  सुनील (मोबा. 9669240939) की ड्यूटी लगाई है। 

कलेक्टर ने बीते रोज नीट परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया

 निर्धारित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कर नीट परीक्षा आयोजित कराएँ। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले हर परीक्षार्थी की बारीकी से जाँच की जाए और कोई भी परीक्षार्थी ऐसी वस्तुओं को लेकर अंदर न जाने पाएँ, जिनकी अनुमति नहीं है। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने नीट परीक्षा के लिये शहर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  धर्मवीर सिंह के साथ  श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वशासी आदर्श विज्ञान महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर  चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि परीक्षा केन्द्र परिसर में पर्याप्त सीसीटीव्ही कैमरे लगाए जाएं और उनके आधार पर पूरे परिसर की निगरानी रहे। इसमें कोई ढ़िलाई न हो। अधिकारी द्वय ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम व दस्तावेज जाँच कक्ष सहित नीट परीक्षा से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि तलाशी लेने वाले कर्मचारी-गार्ड यह सुनिश्चित करेंगे कि अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में कोई भी अवांछित वस्तु लेकर प्रवेश नहीं कर पाएं। इस अवसर पर एसडीएम झाँसी रोड  अतुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 
नीट परीक्षा के लिये ग्वालियर में 26 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 10 हजार 723 परीक्षार्थी नीट परीक्षा देंगे। नीट परीक्षा 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 
ग्वालियर में नीट परीक्षा की व्यापक तैयारियां की हैं
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देशन में ग्वालियर में नीट परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं। परीक्षा के लिये बनाए गए 26 केन्द्रों में से 13-13 परीक्षा केन्द्रों पर एक सिटी समन्वयक नियुक्त किया है। यह जिम्मेदारी केन्द्रीय विद्यालय नं.-1 के प्राचार्य राजेश पाण्डेय (मोबा. 9796800810) एवं केन्द्रीय विद्यालय क्र.-3 के प्राचार्य  रोहित सक्सेना (मोबा. 9460475735) को सौंपी गई है।

परीक्षा केन्द्र में यह सामग्री नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

कोई भी स्टेशनरी आइटम जैसे पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्यामिति/पेन/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर आदि। कोई भी संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन, पेजर, हेल्थ बैंड आदि। अन्य आइटम जैसे वॉलेट, गॉगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, कैप आदि। कोई भी घड़ी/कलाई घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, आदि। कोई भी आभूषण/धातु आइटम। 
इसके अलावा कोई भी खुला या पैक किया हुआ खाद्य पदार्थ, पानी की बोतल आदि। कोई अन्य वस्तु जिसका उपयोग अनुचित साधनों के लिए किया जा सकता है, जैसे माइक्रोचिप, कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस आदि जैसे संचार उपकरण छिपाकर। 
यदि किसी अभ्यर्थी के पास केंद्र के अंदर कोई भी वर्जित वस्तु पाई जाती है, तो इसे अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा और अभ्यर्थी के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षार्थी अपने साथ यह सामग्री ले जा सकेंगे

पारदर्शी पानी की बोतल। एडमिट कार्ड पर चिपका हुआ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और एडमिट कार्ड के हिस्से के रूप में पोस्ट कार्ड साइज फोटोग्राफ। उपस्थिति पत्रक पर चिपकाया जाने वाला एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ । सरकार द्वारा जारी कोई भी अधिकृत पहचान पत्र (मूल, वैध और समाप्त न हुआ हो) - पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटोग्राफ सहित/ई-आधार)। एनटीए नीट (यूजी) - 2025 वेबसाइट (https://neet.nta.nic.in/) पर उपलब्ध सूचना बुलेटिन में दिया गया पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (परिशिष्ट-VIII)।

यदि वह शारीरिक रूप से अक्षम है और उसकी ओर से परीक्षा लिखने के लिए स्क्राइब की आवश्यकता है, तो उसे स्क्राइब की सुविधा दी जाएगी, जिसे सीएमओ/सिविल सर्जन/सरकारी स्वास्थ्य सेवा संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रारूप में प्रमाणित किया गया हो। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यदि ऑनलाइन आवेदन पत्र में अनुरोध किया जाता है, तो स्क्राइब को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा प्रदान किया जा सकता है।है।