
ग्वालियर। शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक संभागीय आयुक्त मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में महाविद्यालय के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महाविद्यालय में यंत्र शस्त्र क्रय करने हेतु 12 लाख रूपए एवं पुस्तकालय में पुस्तक क्रय करने हेतु 10 लाख रूपए का बजट में प्रावधान स्वीकृत किया गया।
संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यकारिणी समति की बैठक में संभागीय आयुष अधिकारी डॉ. रचना बुनकर, संस्था के प्राध्याचार्य डॉ. महेश कुमार शर्मा सहित महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने महाविद्यालय की वित्तीय समिति द्वारा अनुशंसित वर्ष 2025-26 के आय-व्यय को पुन: परीक्षण कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्थानीय महाविद्यालय में पदस्थ व्याख्याता एवं रीडर शिक्षकीय वर्ग को उच्च पद पर प्रभार देने के संबंध में संभागीय आयुष अधिकारी एवं संयुक्त संचालक वित्त को परीक्षण कर शासन आदेश के परिपालन में कार्य करने हेतु अधिकृत किया गया। इसके साथ ही बीएएमएस में संबद्धता शुल्क में वृद्धि करते हुए 6915 रूपए के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया।
संभागीय आयुक्त खत्री ने बैठक में कहा कि आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की आय को बढ़ाने के लिये प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही महाविद्यालय के हर्बल गार्डन के समीप से निकल रहे नाले के सुधार हेतु पीएचई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।