अपना शहर

*समर नाइट मेला एक मई से; झूले लगना शुरू* शाम 6 से रात्रि 11 बजे तक लगेगा मेला, मेले की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं

समर नाइट मेला में फूड सेक्टर, झूला सेक्टर, गारमेंट, खिलौना सहित अन्य सेक्टर लगाए जाएंगे, बच्चों के लिए विशेष मनोरंजनात्मक अन्य साधन भी रियायती दर पर उपलब्ध होंगे

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में आगामी एक मई से समर नाइट मेला शुरू होगा। दो महीने तक चलने वाला ये समर नाइट मेला रोजाना शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक सैलानियों के लिए खुला करेगा। मेले के लिए तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। कारोबारियों ने अपनी दुकान और झूलों को तैयार करना शुरू कर दिया है। झूला सेक्टर में आकर्षक, रोमांचक और अत्याधुनिक झूले स्थापित किए जा रहे हैं। खानपान से लेकर खेल तमाशे की अन्य दुकानों की साज सज्जा का काम भी दिनरात जारी है। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मेला में आने वाले सैलानियों एवं कारोबारियों की सुविधा को ध्यान में रख सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल पूर्ण करने का प्राधिकरण से आग्रह किया हैं।

   श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, प्रवक्ता अनिल पुनियानी एवं संयोजक उमेश उप्पल  सहित संयुक्त अध्यक्ष कालली पंडित, कार्य अध्यक्ष अनुज गुर्जर ने समर नाइट मेला में अपने स्टाल, शोरूम एवं झूले लगा रहे सभी कारोबारियों से अतिशीघ्र अपने प्रतिष्ठान लगाने का काम पूरा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस मेले में ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा अन्य शहर व राज्यों के व्यापारी, शिल्पी भी आएंगे। मेले में फूड सेक्टर, झूला सेक्टर, गारमेंट, खिलौना समेत अन्य सेक्टर लगाए जाएंगे। झूले लगना शुरू भी हो गए हैं और इसके अलावा बच्चों के लिए मनोरंजन के अन्य साधन भी अत्यंत रियायती दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि मेला प्राधिकरण ने समर नाइट मेला अवधि में पार्किंग, पेयजल, सार्वजनिक रोशनी, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई है।

 श्रीमंत ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, संयोजक उमेश उप्पल, सहसंयुक्त अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय कल्ली पंडित, कार्य. अध्यक्ष अनुज सिंह गुर्जर, अरुण कैन, महेन्द्र बैस, राजेंद्र भदौरिया, संतोष उपाध्याय, सुनील शर्मा, कमल राठौर, रुपेश कैन, सुरेश हरियाणवी, हरिकांत समाधिया, ललित अग्रवाल, बब्बन सेगर, गोविंद गुप्ता, राकेश जैन, रामू ब्रिज ज्ञानी खिलौने वाले, कमल सिंह, राम सॉफ्टी वाले, राहुल चौहान, अचल भदकारिया, हेमंत टुन्डेलकर ने समस्त मेला व्यापारीगण से समर नाइट मेला में अपने स्टाल शीघ्रता-शीघ्र लगाने का आग्रह करते हुए मेला प्राधिकरण से कहा है कि मेला में आने वाले सभी सैलानियों एवं कारोबारियों की सुविधार्थ सभी आवश्यक सुविधाएं तत्काल पूर्ण कर दी जाएं ताकि किसी को भी असुविधा न हो।हो।