
ग्वालियर। जलविहार सभा भवन में आज भव्य विदाई समारोह हुआ। मौका था नगर निगम सेवा से तीस साल से भी अधिक समय तक सेवा देने वाले कर्मचारियों की विदाई समारोह का। इस अवसर पर निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों को आज भावभीनी विदाई दी गई।
जलविहार के सभा भवन में मंगलवार को भव्य विदाई समारोह में नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने कहा निगम सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारी स्वस्थ् रहें और उनका भविष्य उज्जवल रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कर्मचारियों के पीएफ की राशि बैंक खाते में पंहुचाई गई। इस मौक पर उपनेता विपक्ष रवि तोमर आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन बृजेश श्रीवास्तव ने किया।
मंगलवार को सेवानिवृत हुए कर्मचारियों कर्मचारियों में परिषद से राजेन्द्र श्रीवास्तव, सामान्य प्रशासन विभाग से हरिकिशन शाक्यवार, राजस्व विभाग से अशोक सेन, पार्वती बाई, स्वास्थ्य से प्रहलाद खरे, संपत्तिकर से नरेन्द्र कांदू, सा.प्र. विभाग से नरेन्द्र शर्मा, परिषद से मनीराम कुशवाह, सफाई संरक्षक दीपक पुत्र बाबूलाल, ताराबाई पत्नी पूरन, रामा पुत्र प्रभूदयाल, लक्ष्मण पुत्र भरोसी आदि शामिल हैं। विदाई समारोह में निगम के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ ही कर्मचारी उपस्थित रहे।
जनसम्पर्क के लिपिक श्रीवास्तव को भी साथियों ने दी विदाई
नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय में कार्यभारित लिपिक के पद पर कार्यरत राजेन्द्र श्रीवास्तव आज शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर जनसम्पर्क कार्यालय में अफसरों व सहकर्मियों ने उन्हें सादगी के साथ विदाई दी गई।
नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय फूलबाग में आयोजित कार्यक्रम में जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी हितेन्द्र भदौरिया, प्रवीण भार्गव, उमेश गुप्ता, जितेन्द्र राठौर, सुनील राजपूत, रोहित गुर्जर, विपिन यादव, प्रदीप शाक्य, छोटू भैया, सोनू शाक्य, कन्हैया एवं पत्रकार नवीन परिहार, सौरभ सक्सैना सहित सभी ने राजेन्द्र श्रीवास्तव को उनके उज्जवल भविष्य के साथ ही उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी गई ।