अपना शहर

प्रभारी मंत्री ने देखी दक्षिण के विकास कार्यों की स्थिति: बाधाएँ दूर कर पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्य में तेजी लाने के निर्देश

विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे प्रभारी मंत्री सिलावट व मंत्री कुशवाह ने एलीवेटेड रोड सैकेंड फेज, शा.मुद्रणालय के जीर्णोद्धार एवं छत्रीमंडी स्टेडियम सहित अन्य कार्यों का लिया जायजा

ग्वालियर। हनुमान बांध को भरने पूर्व में बनाई अंडरग्राउंड चैनल व बांध क्षेत्र में स्थित बावड़ी एवं मेहराव साहब की तलैया सहित लश्कर क्षेत्र की पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का काम तेजी से कराएँ। इन संरचनाओं के कार्यो में आ रहीं बाधायें नगर निगम, जल संसाधन एवं जिला प्रशासन अधिकारी समन्वय बनाकर दूर करें। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कराए जा रहे ये सभी कार्य बरसात से पहले पूर्ण हो जाना चाहिए।  यह निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने लश्कर क्षेत्र के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के साथ सोमवार को लश्कर क्षेत्र के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। जिनमें महाराज बाड़ा स्थित शासकीय मुद्रणालय, छत्री मंडी स्टेडियम, एलीवेटेड रोड के द्वितीय चरण के काम व जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हो रहे पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं। 

सोमवार को ग्वालियर आए मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर समीक्षा की। इस दौरान उनके साथ उद्यानिकी एवं सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भी थे। उन्होंने आईएसबीटी बस स्टैंड से एलिवेटेड रोड व अन्य विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति देखी।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि हनुमान बांध को भरने बनाई गई भूमिगत चैनल, बांध क्षेत्र में स्थित बावड़ी, मेहराव साहब की तलैया सहित लश्कर क्षेत्र की पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का काम तेजी से कराए। इन कामों में आ रहीं बाधाएं नगर निगम, जल संसाधन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर दूर करें। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कराए जा रहे ये सभी काम बरसात से पहले पूर्ण हो जाना चाहिए। जिनमें महाराज बाड़ा स्थित शासकीय मुद्रणालय, छत्री मंडी स्टेडियम, एलिवेटेड रोड के द्वितीय चरण के काम व जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हो रहे पुरानी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं।

 सभी कार्यो को समय-सीमा से पहले पूरा करें 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने एलिवेटेड रोड के द्वितीय चरण के काम के निरीक्षण के दौरान ब्रिज कॉर्पोरेशन के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि एलिवेटेड रोड के सैकेंड फेज का काम निर्धारित समय-सीमा से पहले और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं।

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने लश्कर क्षेत्र में चल रहे द्वितीय चरण के एलिवेटेड रोड के कामों की सराहना की। मंत्रीद्वय ने एलिवेटेड रोड के द्वितीय चरण के अंतिम पॉइंट गिरवाई नाका व हनुमान बांध क्षेत्र में चल रहे कार्य खासतौर पर देखे।

इस मौके पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल व भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसपी धर्मवीर सिंह व  निगमायुक्त संघ प्रिय समेत जल संसाधन, विद्युत, नगर निगम एवं जिला प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। साथ ही क्षेत्रीय पार्षद तथा आशीष प्रताप सिंह राठौड, सतीश बोहरे, सुधीर गुप्ता व सुघर सिंह पवैया भी निरीक्षण में मौजूद रहे ।

 म्यूजियम सहित मुद्रणालय के काम 15 जून तक पूरे कराएँ 

प्रभारी मंत्री सिलावट ने मंत्री नारायण सिंह के साथ लश्कर क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सबसे पहले महाराज बाड़े पर शा.मुद्रणालय के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय मुद्रणालय में इण्डस्ट्रीज म्यूजियम की स्थापना सहित शेष सभी काम हर हाल में 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इण्डस्ट्रीज म्यूजियम में ग्वालियर क्षेत्र के पारंपरिक औद्योगिक कौशल, कपड़ा, सीमेंट व कालीन उद्योग सहित अन्य गतिविधियों को पर्याप्त स्थान देने पर बल दिया। 

“कांग्रेस किस बात पर संविधान बचाओ रैली निकाल रही है ”

प्रभारी मंत्री ने ग्वालियर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली पर कहा है कि कांग्रेस किस बात पर संविधान बचाओ रैली निकाल रही है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का अपमान किसने किया?संविधान बनाने वाले का तो उन्होंने ही सबसे ज्यादा अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किस बात की संविधान बचाओ रैली निकाल रही है।  प्रजातंत्र की सबसे बड़ी अदालत लोकसभा में जाने से उन्हें रोकने का काम कांग्रेस ने किया? उन्हें कांग्रेस ने चुनाव हराया। अब ये ही लोग संविधान की बात कर रहे हैं।

संविधान बचाओ रैली का आगाज प्रदेश में ग्वालियर-चंबल से करने पर प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि कांग्रेस अपना काम कर रही है। जबकि हमारी डबल इंजन की सरकार है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार जो बोलती है वह करके भी दिखाती है। प्रभारी मंत्री बोले कि कांग्रेस अपना काम कर रही है और भाजपा अपना। हम विकास और प्रगति में विश्वास करते हैं। कांग्रेस को इसके अलावा और कोई काम नहीं है। आखिर उन्हें किस बात की परेशानी है, इसका जवाब वह खुद ही देंगे।देंगे।