क्राइम

आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सट्टेबाजों के खिलाफ कार्यवाही; मोबाइल से ऑनलाईन सट्टा लगा रहे दो सट्टेबाजों को पुलिस ने छत्रीमंडी मैदान के पास से पकड़ा

जनकगंज थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई में सटोरियों से मिले दो मोबाइल, 06 अंक लिखी मैच की सट्टा पर्ची सहित 3,800/- नगद जब्त किए

ग्वालियर पुलिस ने बीती रात में विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी  प्रीमियम लीग आईपीएल के मुकाबले में सट्टाखिला रहे सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। कार्रवाई में पुलिस ने दोनों सटोरियों से मिले दो मोबाइल, 06अंक की लिखी मैच की सट्टा पर्ची सहित ₹ 3,800/- नगद विधिवत जब्त किए है।  


ग्वालियर पुलिस कप्तान ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जनकगंज थाना पुलिस को बीती बुध- गुरुवार की दरमियानी रात को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र की छत्री मंडी मैदान के बाहर दो संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल फोन से आईपीएल क्रिकेट मैच पर हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना को थाना पुलिस ने  अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान को थाना पुलिस  को सूचना की टफशीश कर आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही को निर्देशित किया।किया।

निर्देशों पर सीएसपी लश्कर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकगंज  द्वारा अपनी टीम को मौके पर कार्यवाही के लिए भेजा।  टीम को छत्रीमंडी मैदान के बाहर मंदिर की सीढी पर मुखबिर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति मोबाइल चलाते बैठे दिखे, जिन्होेने पुलिस को देखकर भगाने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया ।  दोनों व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर उन्होनें स्वयं को बावन पायगा नई सडक का रहने वाला बताया। गिरफ्त में आये दोनों व्यक्तियों की तलाशी में एक आरोपी व्यक्ति के हाथ में एक मोटोरोला कंपनी का मोबाइल मिला, जिसमें ऑनलाइन आईपीएल सट्टा की बैटगुरू साइट पर गिर्राज भाईजी नाम की आईडी खुली मिली, जिसमें लाखों रूपये की लिमिट पाई गई एवं उसकी पेन्ट की जेब से 06 अंक लिखी मैच की सट्टा पर्ची व 2600 रुपये नगद मिले।  इसी प्रकार दूसरे के पास से एक एप्पल का आईफोन मिला। जिसके वाट्सएप पर आईपीएल क्रिकेट मैच की आईडी खुली मिली व उसकी पेन्ट की जेब से 1200 रुपये नगद मिले। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से इस आईडी के संबंध में पूछताछ की, तो उनके द्वारा उक्त आईडी के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा लगाना स्वीकार किया। पकड़े गये दोनों सटोरियों का यह कृत्य धारा 4(क) जुआ एक्ट का दंडनीय होने से दोनों के पास से मिले दो मोबाइल, 06 अंक लिखी मैच की सट्टा पर्ची व 3,800/-रूपये नगद विधिवत जब्त किये। पकड़े गये दोनों सटोरियों के खिलाफ थाना जनकगंज में धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।