
ग्वालियर। समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने के लिये स्लॉट बुक कराने की 30 अप्रैल को आज अंतिम तिथि है। किसान भाई अपने मोबाइल फोन से भी सुविधानुसार खरीदी केन्द्र व तारीख का चयन कर 30 अप्रैल तक स्लॉट बुक करा सकते हैं। यदि पंजीकृत किसानों ने स्लॉट बुक नहीं कराया तो वे समर्थन मूल्य पर अपना गेहूँ नहीं बेच पायेंगे। राज्य शासन द्वारा गेहूं के उपार्जन के लिये 5 मई अंतिम तिथि निर्धारित की है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक विपिन कुमार श्रीवास्तव के अनुसार जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये 41 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। अभी तक 6 हजार 869 स्लॉट बुक हुए हैं। जिले में अब तक 41 उपार्जन केन्द्रों पर 3 हजार 753 किसानों से 4 लाख 96 हजार 264 क्विंटल गेहूँ की खरीदी हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचकर गए किसानों के खातों में जिले में अब तक लगभग 71 करोड़ 13 लाख 86 हजार रूपए की धनराशि पहुँचाई जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा 2600 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की जा रही है। जिसमें 175 रूपए प्रति क्विंटल बोनस शामिल है।