अपना शहर

निगम परिषद का विशेष सम्मेलन; पहलगाम आतंकी हमले में देश के 28 नागरिकों की दुखद मौत पर परिषद में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर सम्मेलन 13 मई दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित की

एक वर्ष का अग्रिम जलकर जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ 15 मई तक प्राप्त की जा सकती है, 10 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है

ग्वालियर। नगर निगम परिषद का विशेष सम्मेलन का आयोजन सोमवार को सभापति मनोज तोमर की अध्यक्षता में निगम परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया। परिषद के विशेष सम्मेलन के प्रारंभ में 01 मई 2025 से प्रतिदिन पेयजल प्रदान किए जाने के लिए नेता प्रतिपक्ष हरिपाल द्वारा पत्र प्रस्तुत कर सभापति से आग्रह किया। इसके साथ ही पहलगाम आतंकी हमले में देश के 28 नागरिकों की दुखद मौत एवं फ्रांसीसी कैथोलिक समुदाय के 266वे पोप फ्रांसिस के निधन एवं पूर्व परिष्ठ पार्षद देवेन्द्र शर्मा की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव रखा गया l शोक प्रस्ताव पर चर्चा के बाद दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर बैठक 13 मई 2025 दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

एक वर्ष का अग्रिम जलकर जमा करने पर 10% छूट का लाभ 15 मई तक

 आम नागरिकों की सुविधा के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 की एक वर्ष का जलकर अग्रिम जमा करने पर 10 प्रतिशत राशि की छूट अब 15 मई 2025 तक प्राप्त की जा सकती है।

कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय  संजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए वर्ष 2025-26 (12 माह) के जलकर की अग्रिम राशि जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ प्राप्त करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब जल उपभोक्ता को 15 मई 2025 तक जलकर जमा कर 10 फीसदी छूट का लाभ प्राप्त कर सकते है।है।