टॉप न्यूज़

ररुआ ग्राम अग्निकांड प्रभावितों का सर्वे; राजस्व विभाग की टीम ने किया सर्वे , प्रभावित परिवारों को भोजन कराया और राहत राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे

बीते रोज किसान द्वारा जलाई पराली एवं तेज आंधी के कारण ररुआ ग्राम में आग लगी थी, अग्नि पीड़ित परिवारों की मदद को जिला प्रशासन ने कैंप लगाया है, गाँ

ग्वालियर। चीनौर तहसील के ग्राम ररुआ में राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आग से हुए नुकसान सर्वे का काम रविवार को किया गया। साथ ही अग्नि दुर्घटना से प्रभावित ररुआ गाँव के विभिन्न परिवारों के लगभग 300 लोगों को दोनों टाईम का भोजन कराया। गाँव में प्रभावित परिवारों की मदद के लिए जिला प्रशासन द्वारा कैंप लगाया गया है ।विधायक मोहन सिंह राठौर ने राज्यशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को खाद्यान्न और राहत राशि स्वीकृति के स्वीकृति आदेश सौंपे। 

बता दे कि बीते रोज किसान द्वारा जलाई गई पराली एवं तेज आंधी के कारण ररुआ ग्राम में आग लग गई थी। जिला प्रशासन द्वारा फायर ब्रिगेडों की मदद से तत्परता के साथ आग पर काबू पाया गया साथ ही विधायक  मोहन राठौर व कलेक्टर  रुचिका चौहान सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और प्रभावित लोगों के भोजन व तात्कालिक आवासीय व्यवस्था कराई। समय पर सहायता मिलने पर ग्राम वासियों ने शासन व प्रशासन की सराहना की।की।

एसडीएम भितरवार संजीव जैन ने बताया कि रविवार को सर्वे के बाद ग्राम ररुआ में ही 57 परिवारों को खाद्यान्न के रूप में 40 किलो गेंहू व 10 किलो चावल, एक किलो नमक, तेल और मसालों के साथ साथ घरेलू सामग्री नष्ट होने पर 5 हजार रुपए की राशि एकमुश्त प्रति परिवार स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि जन हानि, पशु हानि व भवन हानि के लिए अलग से राशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2 दिन में सर्वे की कार्यवाही पूर्ण कर प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी।