अपना शहर

प्रभारी मंत्री सिलावट 28 अप्रैल को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे, शहर भ्रमण कर विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण

शहर के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी प्रभारी मंत्री के साथ मौजूद रहेंगे, दिनभर निरीक्षण के बाद रात 12:30 बजे स्टेशन पहुँचकर रेल मार्ग से भोपाल प्रस्थान करेंगे

ग्वालियर। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 28 अप्रैल को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे।  सिलावट इस दिन ग्वालियर में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे ।

 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री  सिलावट 28 अप्रैल को सुबह:   वंदे भारत एक्सप्रेस से ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुँचेंगे। वे यहाँ से सब्जी मंडी इंटर मैदान व पुरानी सब्जी मंडी का निरीक्षण करने जाएंगे। इसके बाद शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने जाएंगे। इन विकास कार्यों में सांदीपनि स्कूल (सीएम राईज स्कूल पटेल) के निर्माणाधीन भवन, किलागेट चौराहा सौंदर्यीकरण, थाने के पास नगर निगम की नवीन मार्केट, चार शहर का नाका से मल्लगढ़ा होते हुए पानी की निकासी व्यवस्था, आईएसबीटी, एलीवेटेड रोड, रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफॉर्म नं. 4 के बाहर मुख्यमार्ग एवं बहोड़ापुर से कटीघाटी व बहोड़ापुर से मोतीझील मार्ग शामिल हैं।

प्रभारी मंत्री  सिलावट 28 अप्रैल के अपरान्ह में लगभग 4 बजे से मंत्री  नारायण सिंह कुशवाह के साथ महाराज बाड़े पर गवर्नमेंट प्रेस के जीर्णोद्धार कार्य, सब्जी मंडी छत्री बाजार , राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम व व्यायाम शाला छत्री बाजार, मेहराव साहब की तलैया पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत चल रहे कार्य, गिरवाई पुलिस चौकी के पास जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्टॉप डेम व हनुमान बांध के भूमिगत चैनल, गिरवाई नाका व हनुमान बांध पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के कार्य एवं स्वर्णरेखा पर चल रहे एलिवेटेड रोड कार्य का निरीक्षण करेंगे। 

शहर के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी प्रभारी मंत्री  सिलावट के साथ मौजूद रहेंगे।  सिलावट रात्रिकाल लगभग 12:30 बजे स्टेशन पहुँचकर रेल मार्ग द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।