अपना शहर

क्वांटम कंप्यूटिंग के आधार पर इस्तेमाल फिजिक्स और गणित का कंप्यूटर की कैपेसिटी हजार गुना बढ़ जाती है: केंद्रीय मंत्री सिंधिया रोजगार मेले पर भी बोले ...

ग्वालियर प्रवास पर आये सिंधिया जयविलास पैलेस में अपनों के साथ जनदर्शन में आत्मीयता से मिले, उन्होंने पहलगाम की घटना के कारण फूलों की माला तक स्वीकार नहीं की

ग्वालियर। शनिवार की सुबह ग्वालियर प्रवास पर आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने अगवानी कर भव्य स्वागत किया गया। स्टेशन पर मीडिया से चर्चा में रोजगार मेले पर सिंधिया बोले कल बहुत बड़ा दिन है, एक तरफ आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है तो दूसरी तरफ भारत के युवाओं को शक्ति प्रदान करने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करीब 51 हजार नौजवानों को रोजगार के नए अवसर प्रदान किये जाएग। जब से रोजगार मेले की शुरुआत हुई है, तब से दस लाख युवाओं को केंद्र सरकार रोजगार दे चुकी है। 

"क्वांटम कंप्यूटिंग" सिर्फ एक और कदम नहीं है, ये बड़ी छलांग है

 इंटरनेशनल क्वांटम संचार सम्मेलन पर चर्चा में सिंधिया बोले- "क्वांटम कंप्यूटिंग सिर्फ एक और कदम नहीं है, यह एक बड़ी छलांग है जो नवाचार को परिभाषित करेगी, भविष्य सिर्फ डिजिटल नहीं है, अब भविष्य क्वांटम है।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा क्वांटम कंप्यूटिंग के प्रभाव न केवल वैज्ञानिक खोज को, बल्कि हमारे जीवन को भी प्रभावित कर रहे हैं। हम इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी को जानते हैं, उन्होंने कहा पहले दशकों में परिवर्तन होते थे, फिर साल, महीने, दिन और अब वर्तमान में घंटों में परिवर्तन हो रहे हैं। सिंधिया ने कहा क्वांटम कंप्यूटिंग के आधार पर इस्तेमाल फिजिक्स और गणित का कंप्यूटर की कैपेसिटी हजार गुना बढ़ जाती है।

जयविलास पैलेस में अपनों के साथ जनदर्शन

 इसके बाद जयविलास पैलेस पहुँचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनों के साथ जनदर्शन कार्यक्रम में आमजन से मिले और अपनों के दुख-दर्द भी साथ में बैठकर सुने। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पहलगाम की घटना के कारण  फूलों की माला भी स्वीकार नहीं की गई। सिंधिया के इस आत्मीय अंदाज को देखकर उनसे मिलने पैलेस पहुँचे शहरवासी अपने महाराज को इस सरल अंदाज में अपने बीच पाकर भावुक नजर आये llll

रोजगार मेले में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया होंगे मुख्य अतिथि

रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता देने संबंधी पीएम की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा निश्चित अंतराल पर विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ग्वालियर में 26 अप्रैल को सुबह राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय मेला ग्राउंड के पास, ग्वालियर के नए प्रशासनिक ब्लॉक में दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 
इस अवसर पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए विभिन्न भर्ती एजेंसियों द्वारा चयनित 300 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित करने शुभ अवसर पर वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।

साथ ही केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सिंधिया चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे
केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंधिया 26 अप्रैल को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। सिंधिया इस दिन सुबह राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुँचकर रोजगार मेला में शामिल होंगे। इसके बाद से विमानतल जायेंगे और   वायुमार्ग द्वारा नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे।