
ग्वालियर स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित परियोजनाओं और नगर निगम के डिपोजिट वर्क के संबंध में विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक मे स्मार्ट सिटी परियोजनाओ और डिपोजिट वर्क की शेष राशि से शहर विकास के लिये और क्या नई परियोजनाये ली जा सकती है इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में संचालक मंडल के सदस्य ग्वालियर प्राधिकरण के सीईओ नरोत्तम भार्गव, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारी मौजूद थे। साथ ही प्रशांत मेहता एवं भोपाल से नगरीय प्रशासन के मुख्य अभियंता आनंद सिंह वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक की शुरुआत मे नगर निगम आयुक्त व प्रभारी सीईओ स्मार्ट सिटी संघ प्रिय ने स्मार्ट सिटी द्वारा क्रियांवित परियोजनाओ व डिपोजिट वर्क की शेष राशि से शहर विकास के लिये किये जा सकने वाले विभिन्न कार्यो के बारे मे बोर्ड को बिंदू बार विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक मे आईएसबीटी पर कमर्शियल काँम्पलेक्स का निर्माण, नगर निगम म्यूजियम का डिजीटाइलेशन कार्य, कन्वेशन सेंटर मे अतिरिक्त कार्य, गोले के मंदिर से एयरपोर्ट तक प्रीकास्ट डिवाइटर कार्य, फसाड लाइटिंग परियोजना का विस्तार, बसंत टाँकिज भूमि का उपयोग सहित जल संरक्षण, प्रदुषण मुक्त वातावरण, ट्रैफिक सुधार इत्यादी संबंधित अन्य ऐसे कार्य जो स्मार्ट सिटी द्वारा आगे क्रियांवित किये जा सकते है उनपर बैठक मे विस्तार से चर्चा कि गई।
बैठक मे कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि आईएसबीटी पर कमर्शियल काँम्पलेक्स बनाने की योजना के पूर्व भूमि के आवंटन और प्राप्ति संबंधित सभी जरुरी प्रक्रिया को 45 दिन में पूरा करने के बाद ही आगे की योजना को पीपीपी मोड पर क्रियाविंत करें। इस परियोजना को लेकर बोर्ड के सभी सदस्यो ने अपनी सैद्धान्तिक सहमती प्रदान की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि किसी भी परियोजना की योजना बनाते समय उससे संबंधित भूमि के आवंटन और प्राप्ति संबंधित जो भी जरुरी प्रक्रिया है उसे जरुर पूरा करके ही कार्ययोजना बनाये।
बैठक मे स्मार्ट सिटी के डिपोजिट वर्क से किये जा रहे नगर निगम म्यूजियम बिल्डिंग संरक्षण के साथ म्यूजियम को डिजीटाइलेशन किये जाने पर भी जोर दिया जिसको लेकर कलेक्टर ने इसकी विस्तृत डीपीआर रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया। साथ ही कन्वेशन सेंटर मे अतिरिक्त कार्यो के संबंध मे विस्तृत जानकारी दिये जाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
बैठक मे गोले के मंदिर से एयरपोर्ट तक प्रीकास्ट डिवाइटर कार्य, नीडम पुल के नीचे बच्चो के लिये पार्क विकसित करने को लेकर भी निदेशक मंडल द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई। वही नीडम पुल के पास अप्रोच रोड विकसित करने के लिये कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो को सर्वे कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिये निर्देशित किया। कलेक्टर ने शहर के किन्ही दो पार्को का चयन कर उनमे सिंटेटिक ट्रेक विकसित करने के लिये भी संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया।
बैठक मे फसाड लाइटिंग परियोजना के विस्तार को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई व वर्तमान मे फसाड लाइटिंग से रोशन ऐतिहासिक ईमारतो के अलावा शहर की विभिन्न विधानसभा में स्थित अन्य ऐतिहासिक ईमारतो की पहचान कर उन्हे फसाड लाइटिंग से रोशन करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिये भी बोर्ड बैठक मे अनुमति दी गई।
बैठक मे निदेशक मंडल के सदस्य प्रशांत मेहता द्वारा ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहर की चार दिशाओं मे बनाये गये प्रवेश द्वार पर सोवेनियर शाँप सहीत जरुरी सुविधाये उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया जिससे आने वाले सैलानियो को सुविधाये मिल सके व उनकी सुरक्षा भी हो सके।
बैठक मे जल संरक्षण को लेकर पुरानी जल संरचनाये जैसे बाबडी व कुओं को रिचार्ज संबंधी कार्यो को भी कराये जाने पर चर्चा की गई। कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द शहर में ऐसी पुरानी बाबडी और कुंओ की पहचान कर रिपोर्ट तैयार करे ताकि उन्हें संरक्षित कर रिचार्ज करने संबंधित कार्य को किया जा सके। वही बैठक मे पब्लिक बाइक शेयरिंग परियोजना के तहत ली गई साइकिल का किस प्रकार बेहतर उपयोग हो सकता है उसको लेकर भी बैठक मे विस्तार से चर्चा कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाने के लिये अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
बैठक मे रोड सेफ्टी हेतु रोड फर्नीचर, प्रदुषण नियंत्रण, पीएम ईबस सेवा, शहर मे पब्लिक एड्रैस सिस्टम, सोलर प्लांट, 5 पहाडियों पर पौधारोपण, झांसी रोड बस स्टेशन के स्थांतरण व विस्तार, स्वच्छता संबंधी आईसी गतिविधि संबंधित कार्यो को किये जाने के सुझाव पर विस्तार से चर्चा की गई व इन कार्यो को लेकर विस्तार से कार्ययोजना बनाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
बैठक के अंत मे बोर्ड के सदस्यो नें ग्वालियर शहर मे स्मार्ट सिटी द्वारा शेष प्रगतिरत कार्यो को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने औऱ लिये जा रहे नये कार्यो की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिये स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया।