करिअर

युवा अपनी पूरी शक्ति और सामर्थ्य के साथ देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएँ; केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने रोजगार मेले में युवक-युवतियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

पीएम मोदी ने युवाओं को वर्चुअली संबोधित किया,शनिवार को कृषि विवि के सभागार में हुए रोजगार मेले में 368 युवाओं को केन्द्रीय विभागों में नियुक्ति के पत्र प्रदान किए

ग्वालियर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हमारा देश सम्पूर्ण विश्व में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है। युवा अपनी क्षमता और सामर्थ्य से देश के विकास में अपना योगदान दें। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं के सपनों को पंख देने का कार्य किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने शनिवार को कृषि विवि के सभागार में रोजगार मेले के अंतर्गत युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। 

केन्द्रीय रोजगार मेले में 368 युवक-युवतियों को केन्द्रीय विभागों में नियुक्त कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, आयुक्त नार्कोटिक्स विभाग दिलीप बोध सहित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में युवक-युवतियाँ उपस्थित थे। 

केन्द्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने कहा कि भारत वर्ष तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। अमृतकाल से शताब्दी वर्ष तक भारत वर्ष पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनायेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत वर्ष विश्व में आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है। आज हम विश्व की पाँचवी आर्थिक शक्ति वाले देश में शामिल हैं। 2028 तक हमारा देश विश्व में तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कई क्षेत्रों में देश ने विकास के मामले में अभूतपूर्व प्रगति की है। नई शिक्षा नीति में शिक्षा के लिये अनेकों संस्थान स्थापित कर युवाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से लाखों युवक- युवतियों को रोजगार प्रदान करने का कार्य भी किया गया है। 

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि भारत वर्ष ने न केवल विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाई है बल्कि चाँद पर भी पहुँचकर देश ने विश्व को दिखाया है कि भारत पूर्ण क्षमता वाला देश है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पूरी क्षमता के साथ अपने जीवन को सार्थक बनाएं और देश विकास में भागीदार बनें। 

कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से युवक- युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से भी युवाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर भी अब औद्योगिक हब बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में ग्वालियर की औद्योगिक विकास में अलग पहचान होगी। 

 रोजगार मेले के प्रारंभ में नार्कोटिक्स विभाग के आयुक्त दिलीप बोध ने रोजगार मेले के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत किया। 

PM मोदी ने युवाओं को वर्चुअली किया संबोधित 

PM नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले के अवसर पर वर्चुअली युवाओं को संबोधित किया। ग्वालियर में कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं युवक-युवतियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के उदबोधन को सुना और उससे प्रेरणा ली। 

युवक-युवतियों को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र 

केन्द्रीय मंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने रोजगार मेले में चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न विभागों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सिंधिया ने नवनियुक्त युवक-युवतियों से कहा कि वे पूरी मेहनत और क्षमता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

पहलगाम की घटना पर दो मिनट का मौन रखा गया 

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम के प्रारंभ में कश्मीर स्थित पहलगाम की घटना पर गहरा शोक जताया। इसके साथ ही घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। घटना में शहीद हुए लोगों को श्रृद्धांजलि देने के लिये कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखा गया। 

कार्यक्रम में यह थे उपस्थित 

रोजगार मेले के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष शहर जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, मुन्नालाल गोयल सहित जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में युवक- युवतियाँ उपस्थित थे।