
ग्वालियर। मुरैना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 करोड़ 35 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। गांजे की मात्रा 30 क्विंटल है, जिसे एक मिनी ट्रक में पशु आहार की आड़ में छिपाकर महाराष्ट्र से दिल्ली ले जाया जा रहा था। पुलिस को ऐसा मानना है कि इस गांजा तस्करी के पीछे एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। फिल्मी स्टाइल में गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। मुरैना पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मुरैना पुलिस के अनुसार पकड़े गए मिनी ट्रक से 6 करोड़ 50 लाख रुपये की कीमत का 3 हजार किलो गांजा जब्त किया है। आरोपी बड़ी चालाकी से इसे पशुओ के चारे के बीच छिपाकर तस्करी कर रहे थे,लेकिन मुरैना पुलिस ने उनकी साजिश नाकाम कर दी।
एसपी, मुरैना समीर सौरभ ने बताया गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुरैना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक ट्रक में छुपाकर रखा भारी मात्रा 3 हजार किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 6 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
एसपी, मुरैना के अनुसार यह ट्रक महाराष्ट्र से दिल्ली की ओर जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बड़ा गांजा तस्कर मुरैना से गुजरने वाला है। इसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने सवितापुरा इलाके में चेकिंग अभियान चलाया और इस ट्रक को पकड़ लिया।
मुरैना पुलिस ने बताया है कि एक मिनी ट्रक से भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। जब हमने इसे रोका और जांच की, तो गोवंश के चारे के बीच छुपाकर रखा गांजा बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस पूरे नेटवर्क की सघन जांच में जुटीं
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है कि यह गांजा किन लोगों तक पहुंचाया जाना था और इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। मुरैना पुलिस की यह कार्रवाई साबित करती है कि प्रशासन नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस गिरफ्तारी के बाद तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा होगा और अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।जाएगी।