
ग्वालियर। होली के पर्व के चलते रेल सुरक्षा बल को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली, जब ट्रेन के एयर कंडीशनर कोच में यात्रा कर रहे युवक के पास से 14 लाख से ज्यादा नगदी बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने इस नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। उसने सिर्फ इतना बताया है कि वह कारोबार करता है और कारोबार के सिलसिले में वह यह नकदी उड़ीसा से लेकर ट्रेन से मथुरा जा रहा था। इकबाल खान मथुरा का ही रहने वाला बताया गया है।
,थाना प्रभारी,आरपीएफ,ग्वालियर संजय आर्य ने बताया कि संधिग्ध उत्कल एक्सप्रेस में ए टू कोच में यात्रा कर रहा था।आरपीएफ के चेकिंग दस्ते ने जब उसकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए उसका बैग चेक किया तो उसमें यह नकदी रखी मिली। जब इस नकदी के बारे में इकबाल खान से पूछताछ की गई तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा था। आरपीएफ का स्कॉड इस युवक को पकड़कर पहले आरपीएफ थाने ले गया फिर उन्होंने आयकर विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस युवक को उनके सुपुर्द कर दिया है। युवक से आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और इस नकदी की स्त्रोत का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इतना तय माना जा रहा है कि यह नकदी एक नंबर यानि वैध नहीं है क्योंकि इससे संबंधित दस्तावेज युवक नहीं दिखा सका है। आयकर विभाग युवक से पूछताछ में जुटा है फिलहाल यह राशि जब्त कर ली गई है।
हरियाणा की शराब उड़ीसा के होटलों में सप्लाई करने वाला शराब तस्कर ग्वालियर रेलवे सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ा
ग्वालियर रेलवे सुरक्षा बल ने छत्तीसगढ़ के एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से शराब लाकर उड़ीसा के होटलों में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके दो बैगों से हजारों रुपए की महंगी शराब बरामद की है। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की बताई गई है। पता चला है कि आरोपी सुरेंद्र कुमार अहिल्या छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वह अप उत्कल एक्सप्रेस से उड़ीसा जा रहा था। इसका भारी भरकम बैग देखकर आरपीएफ के चेकिंग स्कॉड को कुछ शक हुआ। इसके बाद सुरेंद्र कुमार के बैगों की तलाश ली गई तो उसके दो अलग-अलग बैगों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब रखी मिली। गिनती में 32 बोतल शराब की बरामद हुई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया है कि वह मूलरूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और हरियाणा में चूंकि शराब सस्ती है इसलिए वह शराब की तस्करी लंबे अरसे से कर रहा है। वह हरियाणा के दिल्ली के सटे इलाके से सस्ती शराब लेता है और ट्रेन के जरिए उसे उड़ीसा ले जाता है। पुलिस ने प्रारंभ पूछताछ के बाद सुरेंद्र कुमार को एक्साइज विभाग के सुपुर्द कर दिया है। शराब तस्कर से मिली अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया है। यह शराब सिर्फ हरियाणा में सप्लाई के लिए थी, लेकिन इसकी तस्करी सुदूर उड़ीसा राज्य में की जा रही थी।थी।