
ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद मंडल भाजपा ने आज पुलवामा में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमर कुटे ने कहा कि पुलावामा में जो घृणित घटना हुई और जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हुए थे, उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। ब्लैक-डे आज ही के दिन पुलावामा में हमारे 40 जवान आतंकी हमले में मारे गए थे । ब्लैक-डे पर शुक्रवार को सभी मंडल कार्यकर्ताओं ने उनकी शहादत को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई हैं।
इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में नीरज जैन, संदीप भदौरिया, नितिन शिवहरे, हर्षित शर्मा, करण राजपूत, राम प्रकाश चौरसिया, बॉबी अग्रवाल भोला बागड़े सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए।