राजनीति

पीएम मोदी 31 मई को आएंगे भोपाल; CM मोहन यादव ने दी दौरे की पूरी जानकारी, PM राजधानी के जम्बूरी मैदान में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे

लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सम्मेलन का मंच संचालन, क्रॉउड मैनेजमेंट सहित सभी जिम्मेदारी महिलाओं पर रहेगी

भोपाल। पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर यहां एक महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीएम यादव ने PM के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि PM मोदी यहां जम्बूरी मैदान में सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति राज्य के लोगों के लिए गर्व और खुशी की बात है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “प्रधानमंत्री आगामी 31 मई को भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में सहभागिता करेंगे।”

महिला सशक्तीकरण को समर्पित होगा सम्मेलन

उन्होंने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर आयोजित यह सम्मेलन महिला सशक्तीकरण और आत्मनिर्भरता को समर्पित होगा एवं इसमें एक लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर को समर्पित डाक टिकट और सिक्के जारी किए जाएंगे।

"योजनाओं और कार्यक्रमों पर केंद्रित स्टॉल लगाए जाएंगे"
बीते रोज मुख्यमंत्री  यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में सम्मेलन को लेकर बैठक की। बैठक में उनके अलावा परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण राज्य सरकार का मिशन है। उन्होंने कहा कि राज्य में महिला सशक्तीकरण के लिए उठाये सभी प्रमुख कदमों और इस दिशा में हासिल की गई उपलब्धियों को सम्मेलन में प्रदर्शित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव के अनुसार सम्मेलन में स्व-सहायता समूहों के नवाचारों, उद्योग-रोजगार और 'स्टार्टअप' में महिलाओं द्वारा की जा रही पहलों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्टॉल लगाए जाएंगे ।

महिला सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएँ भी महिलाएं ही सभालेंगी 

पीएम मोदी की मुख्य आतिथ्य में होने जा रहे महिला सम्मेलन की सभी व्यवस्थाएँ भी महिलाएं ही सभालेंगी । मंच संचालन, क्रॉउड मैनेजमेंट, ट्रैफ़िक और मीडिया प्रबंधन के साथ ही सुरक्षा सहित सम्पूर्ण व्यवस्था की कमान महिलाओं के जिम्मे रहेगी । यह पहल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत करेगी। सीएम मोहन यादव ने सम्मेलन में शामिल होने आ रहीं महिलाओं के आने- जाने के साथ ही उचित बैठक व्यवस्था के साथ ही पेयजल और खान-पान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।