
भोपाल/ ग्वालियर। मई की भीषण गर्मी के बीच प्रदेश का मौसम दो रूप में दिखा रहा है। एक तरफ जहाँ भोपाल, नर्मदापुरम, मालवा, महाकौशल समेत कई संभाग में प्री मानसून गतिविधियां जारी हैं, तो दूसरी तरफ ग्वालियर-चंबल, विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र गर्मी से झुलस रहे हैं। बीते 24 घंटों में भोपाल संभाग के सभी जिलों में बारिश हुई। प्रदेश के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार गुजरात व राजस्थान से सटे मालवा-निमाड़ के जिलों में शुक्रवार को बूंदाबांदी हो सकती है और बुंदेलखंड, विंध्य व ग्वालियर चंबल में दिन का पारा 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा।
मई की भीषण गर्मी के बीच प्रदेश का ग्वालियर-चंबल तप रहा है। मई के दूसरे पखवाड़े में मौसम विभाग ने ग्वालियर के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया है। पूर्वानुमान में बताया है कि मई के महीने में ग्वालियर में 45 डिग्री तक दिन का तापमान जा सकता है। साथ ही भीषण लू भी चलेगी। इस दौरान बारिश की बूंदे लोगों को राहत देगी।
राजस्थान से आ रही गर्म हवा की वजह से बीते दो दिनों से ग्वालियर चंबल अंचल में गर्मी से लोग झुलस रहे हैं । गर्म हवा ने गर्मी का पारा चढ़ा दिया है। दिन में गर्मी बढऩे पर सड़क पर लोगों की संख्या भी कम रहती है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार होने से तपन बढ़ गई है। मई के दूसरे पखवाड़े में शहरवासी भीषण गर्मी का सामना कर रहे है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। इससे गर्मी और बढ़ेगी। साथ ही राजस्थान की गर्म हवा की रफ्तार बढऩे से गर्मी में तेजी आएगी।
राजस्थान से आ रही हवाओं से चढ़ा पारा
जम्मू कश्मीर में आ रहे पश्चिमी विक्षोभ से मौसम बिगड़ा था। 13 दिन से आंधी व बारिश का मौसम रहा, जिससे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। लेकिन अब राजस्थान से आ रही हवाओं से गर्मी का पारा चढ़ा दिया है। अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी आना बंद हो गई। इससे आसमान साफ हो गया है और धूप तेज हो गई है इसीलिए लोगो को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।