टॉप न्यूज़

MP Weather: गर्मी के तीखे तेवर जारी, संभाग के जिलों में लू के अलर्ट, तो दूसरी तरफ इंदौर में झमाझम बारिश, प्रदेश के 37 जिलों में आंधी के आसार

प्रदेश के 37 जिलों में आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 9 जिलों में लू का का प्रकोप जारी किया है

भोपाल/ ग्वालियर। प्रदेश का मौसम पिछले एक हफ्ते दो रूप दिखा रहा है। जिसके कारण आधा प्रदेश तप रहा है, तो आधा बारिश में भीग रहा है। ग्वालियर सहित अंचल में गर्मी के तेवर अब और तीखे होते जा रहे हैं। हालांकि दिन में बादल छाने से अधिकतम तापमान नया रिकार्ड दर्ज नहीं कर सका। क्योंकि सुबह गर्मी को देखते हुए पारा 46 और 47 डिग्री के आसपास पहुंचने का अंदाजा लगा रहे थे। सुबह 8:30 बजे ही तापमान 34.6 डिग्री पहुंच चुका था।

  मई के महीने में तेज धूप और उमस के बीच बारिश का दौर भी जारी है। प्रदेश के एक हिस्से में तेज धूप से पारा 45 डिग्री के पार तक पहुंच चुका है, तो वहीं दूसरे हिस्से में बारिश का दौर देखा जा रहा है।

 ग्वालियर में आज मंगलवार को दिनभर धूप खिली रही, लेकिन शाम चार बजे के आसपास आसमान में हल्के बादल छाए। इस बीच दोपहर को तपती धूप में तापमान 44 डिग्री को छु गया। धूप और तपन इतनी तेज थी कि 44 डिग्री का पारा 47 डिग्री का अहसास करा था। लेकिन कुछ देर में छाए बादलों ने पारे की चाल को थाम लिया। प्रदेश के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अब बारिश के अनुमान है या फिर बूंदाबांदी भी हो सकती हैं ।।