
ग्वालियर। महाराज बाडा स्थित सराफा बाजार में सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को नगर निगम एवं पुलिस अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई । व्यापारियों की इस बैठक में विभिन्न सुझाव सुने गए तथा उन पर कार्रवाई हेतु अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में यातायात पुलिस,मदाखलत सहित सराफा बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मध्य हुई बैठक में सराफा में अस्थाई अतिक्रमण और दिनों दिन लचर होती जा रही यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारियों में असंतोष नजर आया।
सराफा बाजार में सुगम एवं सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस थाना प्रभारी धनंजय शर्मा, मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान सहित सराफा बाजार एसोसिएशन की पदाधिकारी के मध्य आयोजित बैठमबैठमकक में सराफा बाजार में अस्थाई अतिक्रमण एवं यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक चर्चा की गई।
संयुक्त कार्रवाई में देर शाम तक जिन्सी नाला मुख्य मार्गो से हटवाए अतिक्रमण
बीते रोज निगम प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा देर शाम तक छ्प्परवाला पुल से ऊन्ट पुल तक मुख्य मार्गो सहित विभिन्न स्थानो पर खड़े यातायात में बाधक हाथ ठेलो, फ़ुटपाथी घास विक्रेताओं, दुकानदारों की दुकानों के बाहर सडक पर रखे काउन्टरो, टेबलो, कुर्सियो एव अन्य अस्थाई अतिक्रमण को मदाखलत दल (दक्षिण) द्वारा हट्वाया गया। इसी प्रकार चार पहिया वाहनों पर जुर्माना सम्बन्धी कार्यवाही ट्रेफ़िक पुलिस एव मदाखलत अमला (दक्षिण) द्वारा हटवाया गया। इस संयुक्त कार्यवाही में मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान, यातायात थाना प्रभारी कम्पू धनंजय शर्मा, मदाखलत निरीक्षक सुघर सिंह सहित मदाखलत दल (दक्षिण) ट्रैफ़िक पुलिस का फोर्स मौजूद रहा। साथ ही संयुक्त कार्रवाई में जब्त किए सामान इत्यादि को मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड डीबी सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया।गया।