अपना शहर

स्वदेश दर्शन 2.0 प्रोजेक्ट में मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन ; पर्यटन को बढ़ावा देने तैयार हो रहा है शहर का मास्टर प्लान: कलेक्टर ने प्लान को और बेहतर करने के निर्देश दिए

प्रजेंटेशन में बताया कि ग्वालियर की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व के आधार पर ग्वालियर का पर्यटन मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, इसमें विरासत, सांस्कृतिक एवं पारिस्थितिकीय पर्यटन को एकीकृत रूप में शामिल किया जा रहा है

ग्वालियर। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये ग्वालियर जिले का पर्यटन मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने पर्यटन से संबंधित मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन देखा। साथ ही मास्टर प्लान को और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर आयुक्त संघ प्रिय भी मौजूद थे। 

कलेक्टर चौहान ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि ग्वालियर किले के आसपास सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर ई-रिक्शा व स्थानीय विक्रेताओं के उत्पादों को प्रोत्साहित करने की बात कहीं। साथ ही साइकिल ट्रैक्स व साइकिल समूहों को चिन्हित कर साइकिल पर्यटन को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से तानसेन समारोह जैसे कार्यक्रमों की तर्ज पर त्रैमासिक कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया। 

परियोजना समन्वयक देव आदित्य जैन ने स्वदेश दर्शन 2.0 परियोजना के अंतर्गत ग्वालियर जिले में पर्यटन गतिविधियों एवं मास्टर प्लान के बारे में विस्तृत प्रजेंटेशन दिया । प्रजेंटेशन के दौरान बताया गया कि ग्वालियर की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व के आधार पर ग्वालियर का पर्यटन मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें विरासत, सांस्कृतिक एवं पारिस्थितिकीय पर्यटन को एकीकृत रूप में शामिल किया जा रहा है। 

प्रजेंटेशन के दौरान बताया गया कि ग्वालियर के पर्यटन मास्टर प्लान में हॉप-ऑन-हॉप-ऑफ बस सेवाएँ, पर्यटक ट्रैक मार्ग, मोबाइल टॉयलेट वैन, रात्रिकालीन पर्यटन पार्किंग, प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र की पहल, पर्यटन शिक्षा छात्रवृत्ति इत्यादि को शामिल किया गया है।