
ग्वालियर। राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग भोपाल एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर दीपक पांडे के निर्देशन में श्रीमंत माधराव सिंधिया श्रमोदय विद्यालय ग्वालियर में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सीएम राइस एवं उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों के लिए सार्वभौमिक मानवीय मूल्य पर आधारित छह दिवसीय आनंद सभा कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
आनंद सभा कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों में सही समझ एवं सही भाव को विकसित करना जो कालांतर में छात्र-छात्राओं में विकसित हो सके। आत्म निरीक्षण, कल्पनाशीलता, इच्छा, भाव, विचार, आशा, सुख-दुख की पहचान और समग्र अस्तित्व में अपने स्थान को समझना जैसे विषयों पर चिंतन संवाद प्रक्रिया को मुख्य प्रबोधक प्रियदर्शनी एवं सहायक प्रबोधक अर्जिता द्विवेदी द्वारा समझाया जा रहा है। यह समस्त प्रक्रिया सहज स्वीकृति पर आधारित है, जिसमें परस्पर संबंधों की गहराई को अनुभव किया जा सकेगा।
इस प्रशिक्षण शुभारंभ सत्र में उप संचालक शिक्षा हरिओम चतुर्वेदी, सहायक संचालक अरविंद कुमार झा, कार्यक्रम समन्वयक आनंद प्रदीप महतो व नवोदय विद्यालय प्राचार्य नीलमा श्रीवास्तव उपस्थित रहे।