अपना शहर

आधा दर्जन वाहन जब्त;बिना परमिट व फिटनेस के संचालित वाहनों पर कसा शिकंजा, साढ़े दस हज़ार का जुर्माना भी वसूला

शहर में तीन चैकिंग पॉइंट गोले का मंदिर चौराहा, विक्की फैक्ट्री तिराहा और उटीला रोड़ पर संयुक्त दलों ने वाहनों की जाँच की

ग्वालियर। राजस्व, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बगैर परमिट व बिना फिटनेस के संचालित यात्री वाहनों व स्कूल वाहनों की मंगलवार को सघन जांच कर कार्रवाई की गई। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर शहर में तीन चैकिंग पॉइंट गोले का मंदिर चौराहा, विक्की फैक्ट्री तिराहा और उटीला रोड़ पर संयुक्त दलों द्वारा वाहनों की जाँच की गई। 

जांच जे दौरान ओव्हर लोडिंग पाये जाने पर 6 वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर साढ़े दस हज़ार रुपये का अर्थदण्ड वसूला गया। साथ ही फिटनेश सर्टीफिकेट व परमिट न पाये जाने पर आधा दर्ज़न वाहन जब्त किए गए। जब्त वाहनों में वाहन क्रमांक एमपी 07 एफ 7767, एमपी 07 एफ 1203, एमपी 07 पी 4138, एमपी 07 पी 5038, यूपी 75एम 1439 एवं वाहन क्रमांक, एमपी 07 पी 0700 शामिल हैं। जप्त वाहन पुलिस थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है। जब्त वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।

मंगलवार को हुई कार्रवाई के लिए गई टीम में में आरटीओ विकमजीत कंग, यातायात उप अधीक्षक अन्नोटिया व तहसीलदार  कुलदीप दुबे, नायब तहसीलदार संजय अगरैया तथा  हरनाम सिंह व प्रदीप मेहकाली शामिल रहे।

कलेक्टर  चौहान ने अगामी दिवसों में भी इसी प्रकार की सघन जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये गए हैं।हैं।