राजनीति

प्रदेशभर में 15 मई तिरंगा यात्राएं निकलेगी; ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएंगे कि लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिकों बतायेंगे कि भारत-पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लड़ रहा है,ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सीमा पार आतंकवाद को सीधा और कड़ा जवाब देना है

भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में भाजपा जिले की बैठक संपन्न हुई। बैठक को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी एवं जिला अध्यक्ष  रविन्द्र यति ने संबोधित किया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले में शामिल रहे आतंकवादियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देने और उनके ठिकानों को तबाह करने का जनता से किया वादा पूरा किया है। ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान ने नौ आतंकी ठिकानों, 11 एयरपोर्ट, 100 से ज्यादा आतंकियों, 50 सैनिकों और अपना सम्मान खो दिया है। ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को बताने के लिए देशभर में विभिन्न समाज वर्ग के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ता 15 मई से 25 मई तक 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। जिसके अंतर्गत पार्टी हर नागरिक तक पहुंचकर उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताएगी। भगवानदास सबनानी ने कहा कि इस अभियान के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में भारत भविष्य में किसी भी आतंकी हमले के जवाब में पुलवामा, उरी और पहलगाम हमले की तर्ज पर सीमा पार के आतंकी संगठनों और उसके आकाओं के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करेगा।

जिला अध्यक्ष  यति ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक 15 मई को रोशनपुरा चौराहे से एमवीएम कॉलेज तक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। आम जनमानस को यह बताएंगे कि भारत-पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं लड़ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर का मकसद सीमा पार आतंकवाद को सीधा और कड़ा जवाब देना है। इस ऑपरेशन के तहत भारत की सेना को बड़ी सफलता मिली। पाकिस्तान के उकसाने वाली कार्रवाई का भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया। लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ थी, मगर धारणा यह बन गई कि भारत-पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ रहा है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री व नगरनिगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, जिला महामंत्री  जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष मनोज राठौर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार सहित जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संयोजक एवं मंडल अध्यक्ष सहित पार्षदगण उपस्थित रहे।रहे।