
ग्वालियर । ग्वालियर लोकसभा सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात की। उन्होंने ग्वालियर लोकसभा के विकास कार्यों और आगामी कार्य योजना पर चर्चा की।
लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर के विकास से संबंधित भारत सरकार को प्रेषित किए जाने वाले अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर अवगत कराया गया एवं संबंधित प्रोजेक्ट को भारत सरकार को शीघ्र प्रेषित करने हेतु अनुरोध किया गया।
इसी प्रकार राज्य सरकार को लोकसभा क्षेत्र जिला ग्वालियर एवं शिवपुरी के प्रेषित प्रोजेक्ट को मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग ,जन संसाधन विभाग, सेतु विभाग, पर्यावरण, ग्रामीण विकास एवं संस्कृति और पर्यटनविभाग से संबंधित प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा कर शीघ्र स्वीकृति हेतु भी मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया एवं संज्ञान में लाया गया।
इन सभी बिंदुओं पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ।।