
ग्वालियर/नईदिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पहुंचकर मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गिर्राज डंडौतिया से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
बता दें कि बीते 7 मई की शाम को मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र अंतर्गत तोरका गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में डंडौतिया गंभीर रूप से घायल हो गए थे। शादी समारोह से लौटते समय उनकी गाड़ी को एक तेज़ रफ्तार बस ने नेशनल हाईवे पर टक्कर मार दी थी, जिससे उन्हें सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। इस हादसे में उनके निजी सहायक को भी गंभीर चोटें आई हैं।
सिंधिया ने एम्स में गिर्राज डंडौतिया का हालचाल जाना और उनका इलाज कर रही विशेष टीम से उनके स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने परिवार के सदस्यों से बात कर हरसंभव सहयोग की बात कही। एम्स में उनका इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में जारी है और स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।