
ग्वालियर। इंटक के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने ग्वालियर पहुंचे पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार मजदूरों का शोषण करने में जुटी हुई है। मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है और ठेकेदार मुनाफा कमा रहे हैं। 20 साल में भाजपा के राज में हमारे प्रदेश में एक भी नया उद्योग स्थापित नहीं हुआ है। इससे पहले पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह का काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर गर्म जोशी से स्वागत किया l पूर्व मंत्री ने मीडिया से चर्चा में बताया कि ग्वालियर में हो रहे इंटक के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी ग्वालियर आ रहे हैं।
रविवार को इंटक के प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेने ग्वालियर पहुँचे विधायक जयवर्धन सिंह ने स्टेशन पर चर्चा में कहा हमको एक- एक ऐसे नौजवान की हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ेगी जो आउटसोर्स पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज इंटक की प्रांतीय सम्मेलन में चर्चा की जाएगी l उन्होंने बीजेपी के मंत्री द्वारा रेत माफिया को पेट माफिया कहे जाने पर जयवर्धन सिंह ने कहा कि मंत्री के परिचित के लोग अवैध उत्खनन करते पकड़े है,इसीलिए संभवत उन्होंने उन्हें पेट माफिया कहा है।
जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस समय भाजपा में दो गुट है। पुरानी भाजपा और नई भाजपाई, उन्होंने कांग्रेस छोड़कर BJP में गए नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बीजेपी में एडजस्ट नहीं हो पा रहे हैं। क्योंकि जिस तरह से विजयपुर चुनाव में एक पक्ष ने प्रचार किया था दूसरा पक्ष वहां पर था ही नहीं l हम जब ग्वालियर के विकास के बारे में बात कर रहे हैं तो बड़े आश्चर्य की बात है कि ऐसे अद्भुत मंत्री हैं , ग्वालियर मैं जो स्वयं विकास नहीं कर पा रहे हैं दूसरों को विकास करने के लिए बुला रहे हैं। जयवर्धन सिंह ने कहा कि आप काम नहीं कर पा रहे हो तो मंत्री क्यों बने हो, यह सब ऐसी चीज है कि मैं चाहता हूं कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस पर मंथन करें ऐसे मंत्रियों को पद दे दिया है जो स्वयं काम नही कर पा रहे हैं।
PCC अध्यक्ष पटवारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला
ग्वालियर में चल रहे कांग्रेस के प्रांतीय इंटक सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि सवा साल मध्य प्रदेश की सरकार को हुआ है भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड रोज नए कायम हो रहें है।
जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा के मामले में कहा कि सौरभ शर्मा इतना बड़ा भ्रष्टाचारी है जिसमें इतना सारा जखीरा पकड़ा है। नरेंद्र मोदी के नए भारत में तीन-तीन एजेंसियों ने कार्रवाई की पर तालाब की छोटी-छोटी मछलियों पर कार्रवाई हुई लेकिन इसके पीछे कौन-कौन था यह अभी तक पता नहीं चला है।
उन्होंने कहा कि इसी अंचल के विजयपुर चुनाव में जनता ने बता दिया है वादा खिलाफी और धोखेबाज लोगों को सहन नहीं किया जाएगा अभी केवल कर्ज करप्शन और क्राइम की सरकार है।
जीतू पटवारी ने कहा प्रदेश के किसी भी मंत्री की जांच हो जाए चाहे वह ग्वालियर के हो अगर ईमानदारी से जांच हो तो सभी जेल की सलाखों के पीछे होंगे एक भी ऑफिस ऐसा नहीं है जहां करप्शन नहीं हो रहा हो l उन्होंने कहा एक टीआई ऐसा नहीं है जिसकी बिना पैसे की पोस्टिंग होती हो यही हाल एसपी और डीएम का है।है।